scriptक्या अब हर साल बदलेंगी NCERT की किताबें…जानिए  | Will NCERT books change every year now… know | Patrika News
शिक्षा

क्या अब हर साल बदलेंगी NCERT की किताबें…जानिए 

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग वर्ष 2017 से ही किताबों को रिव्यू कर रहा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर इन्हें बदला भी जा रहा है। 

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 05:29 pm

Shambhavi Shivani

NCERT Books
इस वर्ष एनसीईआरटी की कई कक्षाओं की किताबें बदली गई हैं। कक्षा 3 और 6 की नई किताबें अभी बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन ऐसा अनुमान है कि इस महीने के अंत तक एनसीईआरटी की किताबें बाजार में मिलने लगेंगी। वहीं इस बीच मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने एनसीईआरटी को निर्देश दिए हैं कि टेक्सट बुक को हर साल रिव्यू किया जाए। साथ ही अब हर साल एनसीईआरटी की किताबें अपडेट भी की जाएंगी। हालांकि, अभी इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। 

कोई समय सीमा तय नहीं 

शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनसीईआरटी किताबों के अपडेट किए जाने को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग वर्ष 2017 से ही किताबों को रिव्यू कर रहा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर इन्हें बदला भी जा रहा है। 
यह भी पढ़ें

सिर्फ बेटियां ही नहीं बेटों की पढ़ाई का भी खर्च उठाएगी सरकार, जानें इस स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में 

यहां तक की कक्षा 3 और 6 की नई किताबें आने के बाद भी इन्हें लगातार रिव्यू किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो इन्हें बदला भी जाएगा। मई में छात्रों को नई किताबें मिल जाएंगी। 

सिलेबस में कुछ जोड़ना-घटाना है जरूरी 

सरकार का मानना है कि सालों साल एक ही तरह की किताबें नहीं चलनी चाहिए। इन्हें जरूरत के मुताबिक अपडेट करना चाहिए। यदि कोई फैक्ट जोड़ने की जरूरत है तो उन्हें जोड़ना चाहिए और यदि किसी जानकारी को हटाने की तो उन्हें हटाना चाहिए। बता दें, फिल्हाल एनसीईआरटी नए करिकुलम के आधार पर नई किताबें तैयार करने में जुटा है। जल्द ही दूसरे कक्षाओं की नई किताबें भी बाजार में जारी हो सकती हैं। 

Hindi News / Education News / क्या अब हर साल बदलेंगी NCERT की किताबें…जानिए 

ट्रेंडिंग वीडियो