शिक्षा

मौसम ने कराई स्कूलों की छुट्टी, भारत के 5 करोड़ छात्र प्रभावित, शिक्षा के लिए चिंता बढ़ा रही UNICEF की रिपोर्ट

UNICEF: इस रिपोर्ट में अलग-अलग देशों के साथ ही भारत का भी जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि भारत को जलवायु परिवर्तन से “अत्यधिक संवेदनशील” देशों की श्रेणी में रखा गया है। यूनिसेफ के “चिल्ड्रन क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स” के अनुसार, भारत 163 देशों में 26वें स्थान पर है।

भारतJan 25, 2025 / 06:21 pm

Anurag Animesh

UNICEF

UNICEF: स्कूल पर मौसम के प्रभाव को लेकर UNICEF ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। जिसमें यह बताया गया है कि साल 2024 में भारत के साथ ही दुनियाभर में कैसे मौसम ने स्कूली छात्रों को स्कूल से दूर रखा। यूनिसेफ की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में जलवायु संकट के कारण दुनियाभर में हर सात में से एक स्कूली छात्र की पढ़ाई बाधित हुई। Learning Interrupted: Global Snapshot of Climate-Related School Disruption in 2024, नामक एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि 85 देशों में कम से कम 242 मिलियन छात्रों को, जो प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षा तक के हैं, जलवायु से जुड़ी घटनाओं के कारण स्कूल बंद होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Climate Change In India: भारत पर जलवायु परिवर्तन का असर


इस रिपोर्ट में अलग-अलग देशों के साथ ही भारत का भी जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि भारत को जलवायु परिवर्तन से “अत्यधिक संवेदनशील” देशों की श्रेणी में रखा गया है। यूनिसेफ के “चिल्ड्रन क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स” के अनुसार, भारत 163 देशों में 26वें स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में 5 करोड़ से ज्यादा स्कूली बच्चे हीटवेव से प्रभावित हुए। भारत में पिछले साल 5 करोड़ से ज्यादा स्कूली छात्रों का स्कूल प्रभावित हुआ। जिसमें मुख्य वजह हीटवेव रहा। साल 2024 में गर्मीं ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

UNICEF Report: पिछले साल हीटवेव दुनियाभर के लिए सबसे बड़ा जलवायु खतरा


रिपोर्ट के अनुसार जलवायु संकट के कारण 2024 में कम से कम 20 देशों में स्कूल पूरी तरह बंद रहे। वहीं 242 मिलियन प्रभावित छात्रों में से 74% निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों से थे। सितंबर में 18 देशों में स्कूल न जाने से बच्चे प्रभावित हुए, जबकि अप्रैल में हीटवेव के कारण 118 मिलियन बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई। इसी रिपोर्ट के अनुसार 2024 में हीटवेव दुनियाभर के लिए सबसे बड़ा जलवायु खतरा साबित हुआ, जिससे 171 मिलियन छात्रों की शिक्षा पर असर पड़ा।
यूनिसेफ के इस रिपोर्ट को यहां से डिटेल में पढ़ा जा सकता है।

UNICEF: जलवायु परिवर्तन से भविष्य के लिए भी चिंता


रिपोर्ट में बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य के लिए एक गंभीर खतरा बनता जा रहा है। इसमें हीटवेव, बाढ़, सूखा, चक्रवात और तूफान जैसी घटनाओं का उल्लेख किया गया है, जो स्कूल बंद होने का का मुख्य कारण बनीं। यह रिपोर्ट इस बात पर जोर देती है कि जलवायु संकट से बच्चों की शिक्षा और उनके विकास पर भारी असर पड़ रहा है, और इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- CBSE Board Exam 2025: नकल रोकने के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, पकड़े जाने पर परीक्षा से दो साल का लगेगा प्रतिबंध

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / मौसम ने कराई स्कूलों की छुट्टी, भारत के 5 करोड़ छात्र प्रभावित, शिक्षा के लिए चिंता बढ़ा रही UNICEF की रिपोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.