शिक्षा

WBJEE 2025: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी से होगा शुरू, जानें डिटेल्स

WBJEE 2025: इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार को 10+2…

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 07:35 pm

Anurag Animesh

WBJEE Registration Date

WBJEE Registration Date: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। WBJEE का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है जो पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी जैसे कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला, पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी आयोजित

WBJEE 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार को 10+2 स्तर पर Physics, Chemistry और Mathematics विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है। PCM के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

WBJEE Exam 2025: सुधार विंडो और एडमिट कार्ड


आवेदन में सुधार के लिए बोर्ड 25 फरवरी से 27 फरवरी तक सुधार विंडो खोला जाएगा। एडमिट कार्ड 17 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच डाउनलोड किए जा सकेंगे। रिजल्ट के तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- Rinku Singh And Priya Saroj दोनों के पास हैं ये सारी डिग्रियां

WBJEE: जान लें परीक्षा का शेड्यूल


WBJEE Exam 2025 का आयोजन आयोजन 27 अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें पेपर 1(Mathematics): सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक। पेपर 2 (Physics, Chemistry): दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। साल 2024 में इस परीक्षा में बांकुरा जिला स्कूल के किंगशुक पात्रा ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया था। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG 2025: क्या इन दो कारणों से नहीं हो पाया कंप्यूटर आधारित एग्जाम? जानें बड़ी वजह

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / WBJEE 2025: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी से होगा शुरू, जानें डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.