क्या है विद्या समीक्षा केंद्र? (Vidya Samiksha Kendra Kya Hai)
इस केंद्र के जरिए 68 हजार से ज्यादा विद्यालयों में पढ़ने वाले 81 लाख विद्यार्थियों, 4 लाख शिक्षकों और सवा लाख कर्मचारियों के डेटा की निगरानी रखी जाएगी। बीते गुरुवार यानी कि 12 दिसंबर 2024 के दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शिक्षा संकुल में नवनिर्मित Vidya Samiksha Kendra का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। जोधपुर में चल रहे रोजगार मेले के दौरान इस केंद्र का लोकार्पण किया गया। विद्या समीक्षा केंद्र से क्या बदलेगा?
VSK छात्रों को व्यक्तिगत शिक्षा प्रदान करने, शिक्षकों की सहायता करने और प्रशासकों को सूचित करने जैसे कम के लिए डाटा जुटाने का काम करेगा। इसके लिए VSK एआई चैटबॉट का उपयोग करेगा। दिल्ली में राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र के साथ एकीकृत, यह पहल शैक्षिक मानकों में सुधार लाने में कारगर साबित हो सकता है।
विद्या समीक्षा केंद्र का उद्देश्य (Vidya Samiksha Kendra Objectives)
- राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में विकास लाना
- प्रत्येक छात्र, शिक्षक व स्कूल के पास सुधार लाने के लिए तकनीक की उपलब्धता हो
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा