शिक्षा

UP School Closed: लखनऊ, बरेली सहित इन जिलों में इस कारण से बढ़ाई गई स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी

UP School Closed: बदायूं में भी डीएम निधि श्रीवास्तव ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 15 और 16 जनवरी…

लखनऊJan 15, 2025 / 01:31 pm

Anurag Animesh

UP School Closed

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से खराब हो गया है। बारिश और दो दिनों की धूप के बाद बुधवार को कई क्षेत्रों में घना कोहरा छा गया, जिससे कुछ भी दिखना मुश्किल हो गया। इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलते ठंड और गलन में भी इजाफा हुआ है। 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद 15 जनवरी को स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए इसे दो दिन और बढ़ाकर 16 जनवरी तक कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं JNU के 5 सबसे बेहतर कोर्स

UP School Closed: स्कूलों को बंद रखने का आदेश


मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट और शीतलहर के असर की चेतावनी जारी की है। गाजीपुर, बलिया और चंदौली जिलों में शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बदायूं में भी डीएम निधि श्रीवास्तव ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 15 और 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने या कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने का सुझाव दिया गया है।
DistrictSchool Closed Till
LucknowJanuary 17
BadaunJanuary 17
Shahjahanpur
January 16
Moradabad and RampurJanuary 16
Sambhal
January 16
BastiJanuary 15
Bareilly, Kasganj, SonbhadraJanuary 15

School Winter Vacation: 31 दिसंबर से अवकाश किया गया था घोषित


शीतलहर के कारण बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले ही 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था। हालांकि, कई जिलों में डीएम के निर्देश पर इसे आगे बढ़ाया गया है। वहीं, कुछ स्थानों पर 15 जनवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Sainik School Result: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतनी गई छठीं और 9वीं के लिए कटऑफ

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UP School Closed: लखनऊ, बरेली सहित इन जिलों में इस कारण से बढ़ाई गई स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.