scriptUP Police: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानिए | UP Police Constable Bharti Salary in hindi, check the Dear allowance and other benefits | Patrika News
शिक्षा

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानिए

UP Police Constable Bharti: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने वाली है। करीब 60 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। सभी चरणों की परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट का ही अंतिम सेलेक्शन होगा। ऐसे में आइए, जानते हैं उनकी सैलरी कितनी है-

नई दिल्लीAug 26, 2024 / 10:57 am

Shambhavi Shivani

UP Police Constable Bharti
UP Police Constable Bharti: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने वाली है। करीब 60 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस परीक्षा के लिए करीब 50 लाख आवेदन आए हैं। लिखित परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को अगले चरण पर परखा जाएगा। सभी चरणों की परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट का ही अंतिम सेलेक्शन होगा। वहीं सेलेक्शन के बाद उम्मीदवार को अच्छी सैलरी के साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं मिलेंगी। 

कितनी मिलती है सैलरी (UP Police Constable Salary)

यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर सेलेक्शन होने के बाद उम्मीदवार को सैलरी के साथ साथ कई तरह की सेवाएं मिलती हैं। सरकारी नौकरी ही अपने आप में एक सुरक्षा है। लेकिन इसके अलावा भी उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। वहीं प्रत्येक उम्मीदवार को योग्यता के आधार पर प्रमोशन भी मिलता है। प्रमोशन के साथ ही सैलरी में इजाफा होता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार, मूल वेतन के साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं। फाइनल सेलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों को प्रति माह 21, 700 रुपये (वेतनमान 5,200 से 20,200) रुपये सैलरी मिलेगी। 
यह भी पढ़ें

अचानक चर्चा में आने वाले ये IPS कौन हैं, एक फिल्म ने बना दिया अफसर

सैलरी के अलावा मिलते हैं अन्य प्रकार के भत्ते (UP Police Constable)

अन्य सभी नौकरी की तरह ही यूपी पुलिस कांस्टेबल (UP Police Constable DA) को हर महीने मिलने वाली सैलरी (UP Police Constable Salary) में से पीएफ भी काटा जाता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल को उनके मूल वेतन के साथ 7वें वेतन आयोग के मुताबिक भत्ते व अन्य लाभ भी मिलते हैं। पुलिस कांस्‍टेबल को डियरनेस अलाउंसेस (DA),मेडिकल अलाउंसेस, लीव इनकैशमेंट, हाउस रेंट अलाउंसेस (HRA),डेटाचमेंट अलाउंसेस, हाई एल्‍टीटयूट अलाउंसेस, ट्रैवेल अलाउंसेस (TA),सिटी कंपेंसटरी अलाउंसेस, अन्‍य अलाउंसेस भी मिलते हैं। 

Hindi News / Education News / UP Police: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो