12वीं बोर्ड परीक्षा पर सीबीएसई के जवाब में विद्यार्थियों ने जमकर शेयर किए मीम्स, SC में दायर हुई याचिका
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी और राज्य में पंचायत चुनाव के चलते दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। कोरोना महामारी की स्थिति पर समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें परीक्षाओं के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई, गुजरात और हरियाणा सहित कई राज्य बोर्ड दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में सभी कयास लगा रहे हैं कि यूपी बोर्ड भी दसवीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर सकता है।
बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती
जो विद्यार्थी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले हैं, वे अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें। बोर्ड ने कोरोना के चलते सिलेबस को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है। उम्मीदवार संशोधित सिलेबस के आधार पर ही तैयारी करें। संशोधित पाठ्यक्रम यूपी बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए लगभग 56 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा के लिए कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 26,09,501 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं।