केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने लिखा था लेटर
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को पत्र भी लिखा था, जिसमें क्लास 1 में न्यूनतम आयु 6 साल करने की बात कही गई थी। अभी तक क्लास 1 में एडमिशन की उम्र सीमा सभी राज्यों में अलग-अलग निर्धारित है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के मुताबिक नर्सरी, लोअर केजी व अपर केजी में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जिनकी आयु छह साल से कम है, उन्हें फिलहाल कक्षा एक में एडमिशन देने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। आगामी वर्षों में प्री-प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को छह साल की उम्र पूरी होने के बाद ही कक्षा एक में एडमिशन दिया जाएगा।
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी जारी, यहां देखें अपडेट
विभाग की ओर से जारी इस गाइडलाइन में कहा गया है कि वर्तमान में ऐसे प्री स्कूल जहां नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी में पढ़ रहे ऐसे बच्चे जो कक्षा 1 में दाखिले के समय 6 साल से कम आयु के होंगे उन्हें एडमिशन दिया जाएगा और उनके आगे की पढ़ाई ही प्ले स्कूल चलाने वाले प्रबंधकों पर यह नियम लागू होगा। आपको बता दे केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल पहले से ही निर्धारित है।