ये नियम नए सत्र 2024-25 से लागू होंगे। नए सत्र से उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को साल में दो बार प्रवेश मिलेगा। यूजीसी चेयरमैन ने आगे बताया है कि साल में दो बार एडमिशन होने से छात्रों के बीच उत्साह बना रहेगा, इसका कारण है दो बार मौका मिलना।
अनिवार्यता नहीं है (UGC New Rule)
यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार (UGC Chairman M Jagdesh Kumar) ने ये भी स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालयों के लिए द्विवार्षिक प्रवेश देना अनिवार्य नहीं होगा और वे उच्च शिक्षा संस्थान जिनके पास बेसिक स्ट्रक्चर और फैकल्टी है, वे ही इस मौके का उपयोग कर सकते हैं।
क्या है वर्तमान नियम
वर्तमान में साल में एक बार ही विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलता है। जुलाई-अगस्त से सत्र की शुरुआत होती है। वहीं अब नए नियम के तहत जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में भी एडमिशन होंगे। एम जगदीश का कहना है कि कई बार एडमिशन न मिलने के कारण कई छात्रों का साल बर्बाद हो जाता है। वहीं दो बार एडमिशन की योजना से ऐसा नहीं होगा।