यूजीसी नेट परीक्षा के फायदे (UGC NET Benefits)
- नेट जेआरएफ पास करने के बाद पीएचडी में दाखिला लेकर आप 5 साल की अवधि के लिए फेलोशिप पा सकते हैं।
- यूजीसी नेट परीक्षा में पास करने के बाद आप किसी भी बड़े संस्थान में पढ़ाने के लिए एलिजिबल होते हैं। साथ ही आप विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर या प्रोफेसर के तौर पर पढ़ा सकते हैं।
- शिक्षक के अलावा आप आईपी लीड, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव, ट्रांसमिशन एग्जीक्यूटिव, सेंटर मैनेजर, लैब ट्रेनर आदि के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं।
- यूजीसी नेट देने के बाद कई सरकारी संस्थाएं जैसे कि BHEL, IOCL, ONCG आदि में काम कर सकते हैं। यूजीसी नेट स्कोर के दम पर आप ऐसी संस्थाओं में लाखों की सैलरी पा सकते हैं।
- आप किसी भी कॉर्पोरेट कंपनी में रिसर्च का काम कर सकते हैं।
कौन लोग देते हैं यूजीसी नेट (UGC NET Kon Deta Hai)
यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) देना चाहते हैं तो आपके पास मास्टर्स (PG) की डिग्री होनी चाहिए। पीजी के अंतिम साल में भी आप नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेट परीक्षा के लिए कोई तय उम्र सीमा (UGC NET Age Limit) नहीं है। आप किसी भी उम्र तक नेट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 31 वर्ष (अनारक्षित वर्ग) निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।