Check Here Exam Schedule: https://ugcnet.nta.nic.in/webinfo/File/GetFile?FileId=64&LangId=P
महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 10 अगस्त 2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि – 5 सितंबर 2021 आवेदन पत्र में सुधार की तिथि – 7 सितंबर से 12 सितंबर 2021
यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का आयोजन 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट सुबह 09 बजे से 12 बजे तक और शाम 03 बजे से 06 बजे तक लिए जाएंगे।
जेईई मेन सेशन 4 के लिए NTA ने फिर खोली Application Window, ऐसे करें आवेदन
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना जरुरी है। इस वर्ष जेआरएफ के लिए 31 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र माने गए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
साल में 2 बार हो सकता है नीट का एग्जाम
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं। सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रकार के होते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है और परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होती है। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती। दोनों प्रश्न पत्रों में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है। क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार भारत के कॉलेज और विश्वविद्यालों में सहायक प्रोफेसर या फिर जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों के लिए आवेदन के पात्र होते हैं।