scriptUGC NET Exam Dates: NTA ने बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, जारी किया नया शेड्यूल | UGC NET Exam 2021: NTA revises exam dates for December and June | Patrika News
शिक्षा

UGC NET Exam Dates: NTA ने बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, जारी किया नया शेड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NET) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए परीक्षा तिथियों को संशोधित किया है।

Sep 03, 2021 / 02:57 pm

Shaitan Prajapat

UGC NET Exam 2021

UGC NET Exam 2021

UGC-NET Examination Rescheduling: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NET) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए परीक्षा तिथियों को संशोधित किया है। जो उम्मीदवार, दिसंबर 2020 और जून 2021 की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) एग्जाम में बैठने वाले हैं ने एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर नई परीक्षा तारीख (UGC NET 2021 Revised exam date) का नोटिस चेक कर सकते हैं।

जानें नया शेड्यूल:—
पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-नेट द्वारा दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच होनी थी, जिसे अब बदलकर 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2021 और 17 से 19 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए एनटीए द्वारा नया नोटिस का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें

IAF Group C Civilian Recruitment 2021 : एमटीएस, कुक, एलडीसी और अन्य पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन



इसलिए बदली परीक्षा तारीखें:—
एनटीए (National Testing Agency) द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा के दिन कई दूसरी जरूरी परीक्षाएं भी होने वाली है। एक दिन पर अन्य परीक्षा होने के कारण, उम्मीदवारों की सुविधाओं के लिए एनएटी ने यूजीसी नेट की परीक्षा तारीखों मे फेरबदल का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें

SBI Pharmacist Admit Card 2021 : एसबीआई फार्मासिस्ट एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


5 सितंबर तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन:—
जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही छह सितंबर तक परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती, दसवीं पास युवा जल्द करें अप्लाई

 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:—
— उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
— वेबसाइट पर दिए गए Application Form के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
— अब इसमें अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
— लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फोटो और साइन को अपलोड करें।
— इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
— इसके बाद एप्लीकेशन का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए अपने पास रख ले।

Hindi News / Education News / UGC NET Exam Dates: NTA ने बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, जारी किया नया शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो