scriptस्कूल के दिनों से देखा था IAS बनने का सपना, लेकिन बहन को देखकर सताने लगा डर, जानिए फिर कैसे क्रैक किया यूपीएससी | Tina dabi Sister IAS Riya Dabi Success Story, Riya Dabi posting | Patrika News
शिक्षा

स्कूल के दिनों से देखा था IAS बनने का सपना, लेकिन बहन को देखकर सताने लगा डर, जानिए फिर कैसे क्रैक किया यूपीएससी

IAS Success Story: आईएएस रिया डाबी को पूरा विश्वास था कि वो यूपीएससी क्लियर कर लेंगी। लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंता थी पोजिशन। वहीं 2020 में उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर लिया।

नई दिल्लीJul 21, 2024 / 02:26 pm

Shambhavi Shivani

Success Story
IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसाना नहीं है। यही कारण है कि इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ही लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आते हैं। कुछ ऐसा ही हाल था रिया डाबी का। रिया स्कूल के दिनों से ही आईएएस बनना चाहती थीं। उन्हें आईएएस बनने की प्रेरणा अपनी बहन टीना डाबी से मिले। हालांकि, तैयारी शुरू करने से पहले उनके मन में कई सारे सवाल थे। 

2020 में क्रैक किया यूपीएससी (UPSC Success Story)

आईएएस रिया डाबी (IAS Riya Dabi) को पूरा विश्वास था कि वो यूपीएससी क्लियर कर लेंगी। लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंता थी पोजिशन टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाने को लेकर वो चिंतित थीं। बहुत सारी दुविधाओं के बीच आखिरकार उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2020 में 15वीं रैंक हासिल कर ली। 
यह भी पढ़ें

चिकित्सा और इस सिंबल का क्या है कनेक्शन? छड़ी पर लिपटे हुए दो सांप का मतलब जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

12वीं में इस कॉलेज से की थी पढ़ाई

रिया डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने जीसस एंड मेरी स्कूल दिल्ली से पढ़ाई की है। 12वीं के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। रिया को पढ़ाई के अलावा भी कई चीजें पसंद थी। वे अपने खाली समय में पेंटिंग करना पसंद करती हैं। इसके अलावा उनकी दिलचस्पी इंडियन फोक आर्ट में भी है। रिया अभी राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre) में तैनात हैं। 

रोजाना 12-13 पढ़ाई करती थीं रिया डाबी (IAS Riya Dabi)

रिया रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्होंने कहा कि यूपीएससी में विषय का चुनाव हमेशा अपनी पसंद के आधार पर करना चाहिए। उन्होंने एक कॉन्सटेंट शेड्यूल फॉलो किया था और रिवीजन पर काफी ध्यान देती थीं। रिया अपनी आईएएस बहन टीना डाबी से काफी प्रेरित थीं।

Hindi News / Education News / स्कूल के दिनों से देखा था IAS बनने का सपना, लेकिन बहन को देखकर सताने लगा डर, जानिए फिर कैसे क्रैक किया यूपीएससी

ट्रेंडिंग वीडियो