scriptये हैं देश के Top 5 Managemnet And Engineering College, शिक्षा मंत्रालय ने इन्हें बताया सबसे बेहतर संस्थान, देखें पूरी लिस्ट | Patrika News
शिक्षा

ये हैं देश के Top 5 Managemnet And Engineering College, शिक्षा मंत्रालय ने इन्हें बताया सबसे बेहतर संस्थान, देखें पूरी लिस्ट

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी (NIRF) ने 2024 के लिए Top Managemnet Institute की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक देश का सबसे बेहतर Managemnet Institute  IIM…

नई दिल्लीSep 08, 2024 / 03:52 pm

Shambhavi Shivani

देशभर में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो चूका है। अपने पसंदीदा Managemnet And Engineering College में एडमिशन लेने के लिए छात्र फॉर्म भरने को लेकर उत्साहित रहते हैं। साथ ही छात्रों के मन में इस बात को लेकर भी संशय रहता है कि किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से उन्हें अच्छी पढ़ाई के साथ बेहतर प्लेसमेंट मिल सकता है। 
लेकिन छात्र जब इंटरनेट पर Top 5 Managemnet And Engineering College सर्च करते हैं तो उन्हें अलग-अलग वेबसाइट से कई तरह की जानकारियां मिलती है। जो जानकारी सही और सटीक नहीं होती है, बल्कि कई संस्थान अपने आप को टॉप में दिखाने के लिए मार्केटिंग का सहारा लेती हैं। संस्थानों के जाल में फंसकर कई छात्र गलत कॉलेज में दाखिला ले भी लेते हैं। इसलिए हम आपको भारत सरकार द्वारा जारी किए गए Top 5 Managemnet And Engineering College के बारे में बताने जा रहे हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी (NIRF) ने 2024 के लिए Top Managemnet Institute की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक देश का सबसे बेहतर Managemnet Institute IIM Ahmedabad (IIM A) है। IIM Ahmedabad 2020 से हर साल लगातार पहले रैंक पर बना हुआ है। IIM Banglore दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर IIM kozhikode है तो चौथे नंबर पर IIT Delhi ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं सरकारी डेटा के मुताबिक IIM Kolkata पांचवें नंबर पर है।

Top 5 Managemnet And Engineering College

Top Managemnet Institute

 Indian Institute of Management Ahmedabad

Indian Institute of Management Bangalore

Indian Institute of Management Kozhikode

Indian Institute of Technology Delhi

Indian Institute of Management Calcutta
Indian Institute of Management Mumbai

Indian Institute of Management Lucknow

Indian Institute of Management Indore

 XLRI – Xavier School of Management

 Indian Institute of Technology Bombay

NIRF ने देश की Top Engineering कॉलेज की लिस्ट भी जारी की है। इसके मुताबिक IIT Madras देश का सबसे बेहतर Engineering Institute है। दूसरे नंबर पर IIT Delhi ने जगह बनाई है। उसके बाद तीसरे नंबर पर IIT Bombay और चौथे नंबर IIT kanpur है। इस लिस्ट में IIT Kharagpur पांचवें नंबर पर है।
यह खबर भी पढ़ें :- AI शिक्षा के क्षेत्र में लेकर आया क्रांति लेकिन इसके नुकसान जान चौंक जाएंगे आप

Top  Engineering Institute 

Indian Institute of Technology Madras

Indian Institute of Technology Delhi

Indian Institute of Technology Bombay
Indian Institute of Technology Kanpur

Indian Institute of Technology Kharagpur

Indian Institute of Technology Roorkee

Indian Institute of Technology Guwahati

Indian Institute of Technology Hyderabad

National Institute of Technology
Indian Institute of Technology (Banaras Hindu University) Varanasi

Hindi News / Education News / ये हैं देश के Top 5 Managemnet And Engineering College, शिक्षा मंत्रालय ने इन्हें बताया सबसे बेहतर संस्थान, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो