scriptTelangana SSC Result 2021: कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 10वीं के सभी छात्र पास घोषित | Telangana SSC Result 2021class 10 students pass | Patrika News
शिक्षा

Telangana SSC Result 2021: कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 10वीं के सभी छात्र पास घोषित

Telangana SSC Result 2021: तेलंगाना राज्य सरकार ने एसएससी परिणाम 2021 को घोषित करने का फैसला किया है। 10 वीं कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

May 12, 2021 / 02:27 pm

Pratibha Tripathi

Telangana SSC Result 2021

Telangana SSC Result 2021

Telangana SSC Result 2021: तेलंगाना राज्य सरकार की ओर सभी SSC या कक्षा 10 के सभी छात्रों पास करने का फैसला किया है। इस संबंध में एक नोटिस जारी करते हुए कहा गया है, ”सरकार ने राज्य में तेजी से बढ़ रही महामारी को देखते हुए कक्षा 10वीं के सभी छात्रों को पास घोषित करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने आतरिंक मूल्याकंन के आधार पर कक्षा 10 के रिजल्ट को प्रोसेस करने का आदेश जारी किया है। विभाग ने इंटनल असेसमेंट के 20 प्रतिशत अंक को 100 प्रतिशत अंकों तक बढ़ाने का फैसला किया।”

यह भी पढ़ें
-

GCET 2021: गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया स्थगित, देखें डिटेल

इससे पहले तेलंगाना सरकार की ओर से 17 मई से होने वाले एसएससी परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने 10वी के छात्रों का परिणाम आंतरिक मूल्याकंन के आधार पर जारी करने का फैसला लिया। जो छात्र संबंधित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्ट अपलोड होने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में भी गई डिटेल की मदद से लॉग इन करना होगा।

Hindi News / Education News / Telangana SSC Result 2021: कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 10वीं के सभी छात्र पास घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो