ये भी पढ़ें: बिहार में शिक्षकों को करना पड़ेगा शौचालय सर्वे का काम, जारी हुआ नया फरमान फहाद मकसूसी नाम के शख्स ने पोस्ट की ये शॉर्ट फिल्म
आखिरकार टीचर भी परेशान हो जाता है कि ऐसी क्या मजबूरी की वो रोज लेट आता है और वजह भी किसी को नहीं बताता है। आपको बता दें यह शार्ट फिल्म यूट्यूब पर फहाद मकसूसी नाम के एक शख्स ने पोस्ट की है। एक दिन ऐसे ही संयोग से वो टीचर सुबह के वक्त जॉंगिंग के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उन्होंने उस स्टूडेंट को साइकिल से जाते हुए देखा। तब टीचर ने उसका पीछा किया।
आपको बता दें टीचर इसलिए उसका पीछा कर रहा था कि ताकि उसके लेट आने की वजह का पता चल सके और आखिरकार टीचर वो वजह जानने में कामयाब हो गया। लेकिन जब उसको बच्चे की लेट आने की हकीकत पता चली तो वो अपने आप पर पछताने लगा। दरअसल लड़का रोज सुबह अखबार बांटता था और इसी के चक्कर में वह रोज स्कूल लेट पहुंचता था। उस दिन जब लड़का देर से स्कूल पहुंचता था तो टीचर ने उसे पनिशमेंट देने की बजाय रोते हुए अपने गले लगा लिया। टीचर और स्टूडेंट के ऐसे मिलन को देखकर वहां मौजूद सभी बच्चों की आंखे नम हो गई।