scriptSuccess Story: जिस शहर ने दिलाई शिक्षा और पहचान, अब बने वहीं के मुख्य सचिव, ऐसी है IAS धर्मेंद्र की कहानी | Success Story of IAS Dharmendra studied IIT Delhi and work for NDMC, Chief Secretary of Delhi | Patrika News
शिक्षा

Success Story: जिस शहर ने दिलाई शिक्षा और पहचान, अब बने वहीं के मुख्य सचिव, ऐसी है IAS धर्मेंद्र की कहानी

IAS Dharmendra Success Story: यूपीएससी को देश व दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद लोग IAS बनते हैं। इसके बाद अनुभव और योग्यता के आधार पर प्रमोशन मिलता रहता है। प्रमोशन होते-होते लोग चीफ सेक्रेटरी के पद पर पहुंचते हैं। हालांकि, बहुत कम ही […]

नई दिल्लीSep 01, 2024 / 03:39 pm

Shambhavi Shivani

Success Story IAS
IAS Dharmendra Success Story: यूपीएससी को देश व दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद लोग IAS बनते हैं। इसके बाद अनुभव और योग्यता के आधार पर प्रमोशन मिलता रहता है। प्रमोशन होते-होते लोग चीफ सेक्रेटरी के पद पर पहुंचते हैं। हालांकि, बहुत कम ही होते हैं जो यहां तक का सफर तय कर पाते हैं। इन्हीं चंद लोगों में 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। 
IAS Dharmendra

कौन हैं धर्मेंद्र (Who Is IAS Dharmendra) 

आईएएस धर्मेंद्र (IAS Dharmendra) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सीएससई परीक्षा की तैयारी शुरू की। 1989 में वे परीक्षा पास करके IAS बने।  IAS धर्मेंद्र की पहली पोस्टिंग SDO के तौर पर हुई थी। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर होते हुए कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी और इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। 
यह भी पढ़ें

अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News! साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बदले ये नियम

पहले भी थे चीफ सेक्रेटरी पद की दौड़ में  (Success Story) 

धर्मेंद्र 1989 बैच के AGMUT कैडर के IAS ऑफिसर हैं। वे नई दिल्ली पालिका परिषद का कार्यभार संभाल चुके हैं। यही नहीं वे दिल्ली में पर्यावरण विभाग भी संभाल चुके हैं। कहा जाता है कि दिल्ली में काम करने का उनका अनुभव काफी लंबे वक्त का था। करीब ढाई साल पहले जब आईएएस नरेश कुमार को दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था, तब भी वह चीफ सेक्रेटरी पद की दौड़ में थे, लेकिन उस समय उन्हें अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया था। 

Hindi News / Education News / Success Story: जिस शहर ने दिलाई शिक्षा और पहचान, अब बने वहीं के मुख्य सचिव, ऐसी है IAS धर्मेंद्र की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो