scriptSuccess Story: बिहार के लाला का विदेश में जलवा, करोड़ों के पैकेज पर आंगनवाड़ी सेविका के बेटे को मिली अमेरिका में नौकरी | Success Story Of Bihari Boy Who Got 2.5 Crore Package In America | Patrika News
शिक्षा

Success Story: बिहार के लाला का विदेश में जलवा, करोड़ों के पैकेज पर आंगनवाड़ी सेविका के बेटे को मिली अमेरिका में नौकरी

Success Story Of Bihari Boy: बिहार के एक छोटे से गांव के छात्र ने अमेरिका में 2.5 करोड़ का पैकेज हासिल कर लिया। जानिए इनकी सफलता की कहानी-

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 04:42 pm

Shambhavi Shivani

Success Story Of Bihari Boy
Success Story Of Bihari Boy: गांव हो या शहर, प्रतिभा किसी के भी अंदर हो सकती है और सपनों को पूरा करने के लिए जज्बा होना चाहिए फिर संसाधन की कमी मायने नहीं रखती। कुछ ऐसी ही कहानी है बिहार के छोटे से गांव से आने वाले छात्र अतुल आनंद की, जिन्होंने हाल ही में विदेश में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। इस बिहारी लड़के (Bihari Boy) को विदेश में ढाई करोड़ का पैकेज मिला है। 

अमेरिका की इस कंपनी ने दिया करोड़ों का पैकेज (Success Story Of Bihari Boy)

लखीसराय जिले के कजरा प्रखंड के अरमा गांव के अतुल आनंद को अमेरिका की दूरसंचार कंपनी लुमेन टेक्नोलॉजी (Lumen Technologies) ने 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है। हालांकि, शुरुआती तीन महीने में उन्हें 70 लाख के पैकेज पर ट्रेनिंग करनी होगी, जिसके बाद 2.5 करोड़ सलाना पैकेज मिलेगा। अतुल आनंद के लिए ये पहली उपलब्धि नहीं है। वे इससे पहले वर्ष 2018 में अमेरिकी कंपनी सिस्को में काम कर रहे थे, जहां उन्हें 25 लाख रुपये सलाना मिल रहा था। यही नहीं उन्हें काम के दौरान कई पुरस्कार भी मिले हैं। 
यह भी पढ़ें
 

Success Story: किसान पिता ने बेच दी जमीन, बेटी ने BPSC क्रैक करके चुकाया कर्ज, जानिए बाप-बेटी के संघर्ष और मेहनत की कहानी

इस स्कूल से की है पढ़ाई 

अतुल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई बक्सर से हुई। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर बक्सर से वर्ष 2012 में 94 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वहीं वर्ष 2014 में भागलपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद वे शिक्षा के लिए चेन्नई चले गए। यहां से भारत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से 2018 में बीटेक की डिग्री हासिल की। MS की पढ़ाई के लिए वे कोलोराडो विश्वविद्यालय चले गए। यहां अपने दम पर उन्होंने फेलोशिप भी हासिल किया। मास्टर्स इन साइंस की डिग्री हासिल करने के दौरान उन्हें आंध्र प्रदेश की एक लड़की से विदेश जाकर काम करने की प्रेरणा मिली। इसके बाद उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और 10 लाख सलाना पैकेज हासिल किया।
यह भी पढ़ें

BPSC में क्या है Normalisation, जिसको लेकर मचा हुआ है बवाल, जानिए बारीकियां

साधारण परिवार से आते हैं अतुल, पिता शिक्षक और मां आंगनबाड़ी में सेविका

अतुल का परिवार यूं तो साधारण ही है। लेकिन शिक्षा के प्रति जागरुक है। अतुल के पिता राजीव कुमार सिंह शिक्षक हैं जबकि मां आंगनबाड़ी सेविका हैं। वहीं उनके चाचा हेडमास्टर हैं और चाची भी शिक्षिका हैं। अतुल का छोटा भाई केशव आनंद बेंगलुरु में एक कंपनी में 10 लाख के पैकेज पर काम कर रहे हैं। 

Hindi News / Education News / Success Story: बिहार के लाला का विदेश में जलवा, करोड़ों के पैकेज पर आंगनवाड़ी सेविका के बेटे को मिली अमेरिका में नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो