scriptSuccess Story: किसान के बेटे ने किया कमाल! Rajasthan के इस छोटे से गांव से निकलकर तय किया पहले IIT फिर UPSC तक का सफर | Success Story Of Baran Farmers Son cracked UPSC IES Rank 44th | Patrika News
शिक्षा

Success Story: किसान के बेटे ने किया कमाल! Rajasthan के इस छोटे से गांव से निकलकर तय किया पहले IIT फिर UPSC तक का सफर

Success Story Of Farmers Son: बारां जिले के छोटे से गांव चैनपुरिया के निवासी मयंक चौधरी ने यूपीएससी IES क्रैक करके सभी को चौंका दिया। वे किसान परिवार से आते हैं।

जयपुरDec 17, 2024 / 10:55 am

Shambhavi Shivani

Success Story Of Baran Farmers Son
Success Story Of Farmers Son: राजस्थान में प्रतिभा की कमी नहीं। यहां के बारां जिले (Baran District) के छोटे से गांव चैनपुरिया के निवासी मयंक चौधरी ने यूपीएससी में पास करके इस बात को साबित कर दिया। एक किसान परिवार से आने वाले मंयक चौधरी देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी IES पास करके अफसर बन गए। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सेवा में 44वीं रैंक हासिल की है। 
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: NEET UG से लेकर UP पुलिस भर्ती परीक्षा तक…देखें इस साल Paper Leak की चर्चित घटनाएं

इस आईआईटी से की है पढ़ाई

मयंक चौधरी के पिता किसान हैं और माता गृहिणी हैं। उनकी स्कूली पढ़ाई बारां से हुई है। उन्होंने 2015 में बारां केंद्रीय विद्यालय से 10वीं परीक्षा पास की है। इसके बाद वे कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए आए और पहले ही प्रयास में IIT क्रैक कर लिया। लेकिन अच्छे रैंक के लिए उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और IIT Bombay से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। यूपीएससी से पहले मयंक चौधरी का चयन IOCL (Indian Oil Corporation Limited) में भी चयन हो गया था। उन्होंने बतौर मार्केटिंग ऑफिसर गुजरात के बडोदरा में ज्वॉइन किया था। 
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 2600 पदों पर नौकरी का Golden Chance! यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स 

इस तरह हासिल की सफलता (Success Story)

मयंक ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर कर लिया। लेकिन इंटरव्यू में कुछ कमी रहने के कारण उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और इस बार यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में 44वीं रैंक हासिल की।

Hindi News / Education News / Success Story: किसान के बेटे ने किया कमाल! Rajasthan के इस छोटे से गांव से निकलकर तय किया पहले IIT फिर UPSC तक का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो