शिक्षा

Success Mantra: मां बाप की सिखाई ये चीजें कभी नहीं भूलते बच्चे, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Success Mantra: हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं जिनका जीवन छात्रों को काफी प्रेरित करता है। ऐसे ही लोगों से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को सीखाएं ये जीवन जीने के लिए ये मंत्र

नई दिल्लीJul 28, 2024 / 10:06 am

Shambhavi Shivani

Success Mantra: अधिकांश भारतीय नागरिक के मन में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के लिए आदर और सम्मान का भाव रहता है। वे देश के महान वैज्ञानिक और भूत पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं। विज्ञान में तो वे स्कॉलर थे ही लेकिन उन्हें दुनियादारी और अन्य बातों की भी काफी समझ थी। शायद यही कारण है कि वे जब भी कहीं भाषा देने जाते थे या किसी कॉलेज में छात्रों के बीच लेक्चर देते थे तो सभी मंत्रमुग्ध होकर उनकी बातों को सुनते थे। कलाम का जीवन छात्रों को काफी प्रेरित करता है। उन्होंने छात्रों के लिए कई बातें कही हैं। आइए, जानते हैं कलाम के कुछ टिप्स जो सक्सेसफुल पैरेंटिग (National Parents Day) में आपकी मदद करेंगे। 

संवेदशील बनाएं (Success Mantra)

डॉक्टर कलाम कहते थे कि माता-पिता को बच्‍चों के मन में संवेदना के भाव डालने चाहिए। ऐसे बच्चे मन में दया का भाव रखते हैं और मुश्किल वक्त आने पर दूसरों की मदद के लिए खड़े रहते हैं। वे हमेशा कहा करते थे कि दुनिया को संवेदनशील लोगों की काफी जरूरत है। 
यह भी पढ़ें
 

इन 6 IIT College ने उठाया बड़ा कदम! अब छात्र नहीं बदल सकेंगे ब्रांच, जानिए कारण 

बच्चों को सब याद रहता है 

अगर आप कोई भी गलती करते हैं या अपने परिवार वालों से चिल्‍लाकर बात करते हैं तो यह बिल्कुल न समझें कि आपका बच्‍चा यह सब भूल जाएगा। बच्चों को सारी बातें याद रहती हैं। माता-पिता जैसा व्‍यवहार करेंगे, बच्‍चे भी बड़े होकर ठीक वैसा ही बर्ताव करेंगे। 

शिक्षा के साथ मूल्य सिखाएं (Success Mantra) 

बच्‍चों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन के कुछ अच्‍छे मूल्‍य भी सिखाने चाहिए। यदि बच्चों के मन में सच्चाई और ईमानदारी का विकास होगा तो वे सही मायने में सक्सेस (Success Mantra) हासिल कर पाएंगे।

आपसी प्रेम से मिलेगी सफलता (National Parents Day)

बच्चे हों या बड़े, सभी पर तनाव का बुरा असर पड़ता है। वहीं परिवार में अच्छा माहौल होने पर आत्मविश्वास बढ़ता है। आपसी सहयोग और प्यार के दम पर घर के बच्चे दुनिया की हर जीत हासिल कर सकते हैं। वहीं इसके विपरित घर में तनाव होने से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य कमजोर होता है।

Hindi News / Education News / Success Mantra: मां बाप की सिखाई ये चीजें कभी नहीं भूलते बच्चे, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

लेटेस्ट शिक्षा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.