UGC: यूनिवर्सिटी लेगी अंतिम फैसला
इस नियम में यह भी प्रावधान रखा गया है कि जो यूनिवर्सिटी साल में दो बार दाखिला लेने में सक्षम होगी। सिर्फ वहीं यूनिवर्सिटी पर ये नियम मान्य होगा। ये फैसला यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर और क्षमता पर निर्भर करता है। जो भी यूनिवर्सिटी इस नियम को मानते हैं, उन्हें साल मेंदो बार छात्रों को प्रवेश देने के लिए जरुरी योजना तैयार करनी होगी और साथ ही सेमेस्टर परीक्षाओं और अन्य गतिविधियों पर भी योजना बनानी होगी।
UGC New Rule: छात्रों को दी गई है कई सुविधा
कई नए नियम में यह नियम भी है कि UG और PG प्रवेश के लिए भी नियम अलग-अलग कर दिए गए हैं। अब छात्र अपनी पिछली कोर्स के बावजूद किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को जरुरी टेस्ट पास करना होगा। इसके साथ ही छात्रों के लिए अपने सुविधा के अनुसार UG या PG कोर्स को खत्म करने का ऑप्शन रहेगा।