scriptSPPU Result 2021 declared: एसपीपीयू यूजी और पीजी प्रोग्राम्स के नतीजे जारी, रिजल्ट ऐसे करें चेक | sppu ug pg semester results 2021 declared | Patrika News
शिक्षा

SPPU Result 2021 declared: एसपीपीयू यूजी और पीजी प्रोग्राम्स के नतीजे जारी, रिजल्ट ऐसे करें चेक

SPPU Result 2021 declared: कोरोना महामारी के बीच सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी प्रोग्राम्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र एसपीपीयू की आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

May 19, 2021 / 01:30 pm

Dhirendra

SPPU Result 2021
SPPU Result 2021 declared: देशभर में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने अपने अंडरग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूजी और पीजी प्रोग्राम्स परीक्षा में शामिल छात्र SPPU की आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही SPPU Result 2021 डाउनलोड भी कर सकते हैं। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ( Savitribai Phule University of Pune ) ने आज बीएससी, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक, एमकॉम और एमबीए समेत कई प्रोग्राम्स के नतीजे घोषित किए हैं।
यह भी पढ़ें

ICSI CSEET result 2021 release date and time: सीएसईईटी रिजल्ट कल होगा जारी, छात्र परिणाम यहां से कर पाएंगे चेक

इन प्रोग्राम्स के भी रिजल्ट हो चुके हैं जारी

इससे पहले सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ( SPPU ) ने कई और प्रोग्राम्स के नतीजे घोषित किए थे। इनमें डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉ, डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर, डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉ, सर्टिफिकेट कोर्स इन फॉरेंसिक एंड मेडिकल ज्यूरिसप्रूडेंस के अलावा अक्टूबर 2020 में हुए कई दूसरे फाइनल ईयर और सेमेस्टर एग्जाम के नतीजे थी शामिल हैं।
यूजी और पीजी प्रोग्राम्स परीक्षा में शामिल छात्र सबसे पहले SPPU की आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर जाएं। होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। यहां संबंधित कोर्स के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एसपीपीयू का परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। छात्र अपना परिणाम डाउनलोड करें और इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

Hindi News / Education News / SPPU Result 2021 declared: एसपीपीयू यूजी और पीजी प्रोग्राम्स के नतीजे जारी, रिजल्ट ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो