LBSNAA ने जारी किया नोटिस
LBSNAA की ओर से जो नोटिस जारी किया गया है, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है, “किसी भी प्रकार के डिजिटल कॉन्टेंट जिसमें ट्रेनिंग, ट्रेनिंग प्रोग्राम, अकादमी कैंपस, यात्रा कार्यक्रम, अधिकारी दौरे से संबंधित फोटो-वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर बिना अनुमति के डालना प्रतिबंधित है। यह प्रतिबंध मसूरी स्थित सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान के भीतर सार्वजनिक नीति और लोक प्रशासन पर कई क्षेत्रों को कवर करता है। ट्रेनिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी पोस्ट नहीं कर पाएंगे अधिकारी (IAS Training)
नोटिस में आगे कहा गया कि ट्रेनी अधिकारी कैंपस, कक्षा, मेस हॉल, लाउंज, किट, भोजन या कोई अन्य लेख या अध्ययन सामग्री से जुड़े कोई पोस्ट नहीं कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर ये प्रतिबंध एक्स, यूट्यूब, स्नैपचैट, लिंक्डइन और मेटा जैसे प्लेटफार्मों पर लागू हैं। ट्रेनी आईएएस को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके पोस्ट में ट्रेनिंग से जुड़ी कोई गतिविधि शामिल न हो। बता दें, पिछले कुछ समय से कई ऐसे सिविल सेवा अधिकारी हैं जो अपनी हर एक डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। कुछ ट्रेनी अधिकारी ऐसे भी होते हैं जो ट्रेनिंग के शुरुआत से ही पोस्ट करना शुरू कर देते हैं।