बीते कुछ समय से
तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट (Tamil Nadu Weather Alert) के अनुसार, स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पारा में गिरावट आने के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है ताकि बच्चों को ठंड में परेशानी न झेलनी पड़े। ऐसे में आइए जानते हैं आज यानी कि 13 दिसंबर 2024 को कहां-कहां स्कूल बंद हैं।
दिल्ली में इस कारण से बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली (Delhi School Closed) के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में आज इन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इन स्कूलों के नाम हैं-
- भटनागर पब्लिक स्कूल (पश्चिम विहार)
- कैम्ब्रिज स्कूल (श्री निवास पुरी)
- DPS (ईस्ट ऑफ कैलाश)
- साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डिफेंस कॉलोनी)
- दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल (सफदरजंग एनक्लेव)
- वेंकटेश पब्लिक स्कूल (रोहिणी)
मध्य प्रदेश में स्कूल का बदला गया समय
मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूल के समय को बदल दिया गया है। मध्य प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय प्राथमिक ओर माध्यमिक विद्यालय की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी। रीवा, इंदौर और भोपाल, मंदसौर, सीधी, शाजापुर आदि जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।
कल भी बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में कल यानी कि 14 दिसंबर 2024 को दूसरे शनिवार को लेकर स्कूल बंद रह सकते हैं। सेकंड सैटरडे के कारण कल कई राज्यों में स्कूल बंद रह सकते हैं।