scriptSainik School Vacancy 2024 : पंजाब सैनिक स्कूल में नॉन टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, होनी चाहिए ये योग्यताएं | Sainik School Vacancy 2024 get government job on non teaching posts in Punjab Sainik School | Patrika News
शिक्षा

Sainik School Vacancy 2024 : पंजाब सैनिक स्कूल में नॉन टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, होनी चाहिए ये योग्यताएं

Sainik School Vacancy 2024 : इस भर्ती के माध्यम से तीन पदों पर भर्ती होनी है जिसमें, LDC, PEM/PTI Cum Matron और नर्सिंग सिस्टर के पद शामिल है। LDC के पद के लिए…

चंडीगढ़ पंजाबOct 27, 2024 / 01:36 pm

Anurag Animesh

Sainik School Vacancy 2024
Sainik School Vacancy 2024 : सरकारी नौकरी करने के इच्छुकों के लिए सैनिक स्कूल में काम करने का बेहतरीन अवसर सामने आया है। सैनिक स्कूल कपूरथला, पंजाब में नॉन टीचिंग(NON Teaching) पोस्ट के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें LDC, PTI और नर्सिंग सिस्टर की भर्ती शामिल है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sskapurthala.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 नवंबर 2024 तय की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : विदेश में नौकरी पाना हुआ और आसान, अब साल में 20,000 की जगह 90,000 कुशल कर्मियों को Germany देगा वीजा, जानिए वजह

Sainik School Vacancy 2024 : ये होनी चाहिए योग्यताएं


इस भर्ती के माध्यम से तीन पदों पर भर्ती होनी है जिसमें, LDC, PEM/PTI Cum Matron और नर्सिंग सिस्टर के पद शामिल है। LDC के पद के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही Typing Speed और Short Hand English भी उम्मीदवारों को आना चाहिए। वहीं PEM/PTI Cum Matron के लिए आवेदन करने के लिए बीपी एड, बीपीएससी, हेल्थ एड एंड स्पोर्ट्स, बीपीएड डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही इंग्लिश और कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए। नर्सिंग सिस्टर के लिए उम्मीदवारों के पास नर्सिंड डिप्लोमा/डिग्री होना चाहिए। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से ली जा सकती है। Sainik School Vacancy 2024
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC CSE Reserve List 2023 : यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की रिजर्व लिस्ट जारी, 120 नए उम्मीदवारों का हुआ चयन

Sainik School Vacancy 2024 : इतनी मिलेगी सैलरी


इस भर्ती में के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 से 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 से 50 होना चाहिए। इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। साथ ही PEM/PTI Cum Matron के लिए 40,000 रुपये और नर्सिंग सिस्टर के लिए 30,000 रुपये सैलरी दी जाएगी। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Sainik School Vacancy 2024 : पंजाब सैनिक स्कूल में नॉन टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, होनी चाहिए ये योग्यताएं

ट्रेंडिंग वीडियो