scriptRRB NTPC Recruitment 2024 : 11 हजार से ज्यादा भर्ती के लिए रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 14 तारीख से भरे जा सकेंगे फॉर्म, जानें कब है अंतिम तारीख | RRB NTPC Recruitment 2024 Railways issued notification for more than 11 thousand recruitments forms can be filled from 14th september | Patrika News
शिक्षा

RRB NTPC Recruitment 2024 : 11 हजार से ज्यादा भर्ती के लिए रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 14 तारीख से भरे जा सकेंगे फॉर्म, जानें कब है अंतिम तारीख

RRB NTPC Recruitment 2024 : आयु सीमा की बात करें तो RRB NTPC भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम साथ ही अधिकतम आयु पद के अनुसार 33/ 36 वर्ष से ज्यादा…

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 03:30 pm

Anurag Animesh

RRB NTPC Recruitment 2024 : रेलवे ने परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए 11558 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन लिंक 14 सितंबर 2024 को एक्टिव कर दिया जाएगा। RRB ने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2024 तय की है। ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर छात्र आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर ले सकते हैं।

RRB NTPC Recruitment 2024


आयु सीमा की बात करें तो RRB NTPC भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम साथ ही अधिकतम आयु पद के अनुसार 33/ 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरआरबी के नियमानुसार ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

इतनी लगेगी फॉर्म फीस

RRB NTPC Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही कुछ पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान और टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। फीस की बात करें तो RRB NTPC Recruitment 2024 में जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला वर्ग को 250 रुपये का भुगतान फॉर्म भरने के लिए करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- B.Tech And B.E में क्या है मूल अंतर? किस कोर्स को करने से मिलता है बेहतर Placement, जानें पूरी डिटेल्स

ऐसे भरे फॉर्म


इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर अभ्यार्थी को भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा

जिसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
ये सब प्रक्रिया पूरा होने के बाद अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

Hindi News / Education News / RRB NTPC Recruitment 2024 : 11 हजार से ज्यादा भर्ती के लिए रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन, 14 तारीख से भरे जा सकेंगे फॉर्म, जानें कब है अंतिम तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो