scriptDU Vacancy 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता | DU Vacancy 2024 Recruitment for many posts in Delhi University including assistant registrar senior assistant | Patrika News
शिक्षा

DU Vacancy 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता

DU Vacancy 2024: इस भर्ती के माध्यम से कुल 137 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें सबसे अधिक असिस्टेंट…

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 11:03 pm

Anurag Animesh

DU Vacancy 2024

DU Vacancy 2024

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी अस्सिटेंट रजिस्ट्रार, सीनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट के कुल 137 पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन करने के डिटेल को चेक किया जा सकता है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर तय की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:– School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

DU Vacancy 2024: कुल इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 137 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसमें सबसे अधिक असिस्टेंट पद के लिए भर्तियां की जानी है। इस पद के लिए कुल 80 भर्तियां होनी है। इसके अलावा सीनियर असिस्टेंट के पद के लिए 46 और अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के लिए 11 पद के लिए वैकेंसी है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET 2025: इस राज्य में बढ़ेंगी मेडिकल की 200 सीटें, जानें पूरी डिटेल्स

DU Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


इन भर्तियों के लिए योग्यताओं की बात करें तो अलग-अलग पद के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। असिस्टेंट पद के लिए किसी भी संस्थान से उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 2 साल कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। इंग्लिश टाइपिंग और हिंदी टाइपिंग भी उम्मीदवारों को आनी चाहिए। इसके साथ ही सीनियर असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ 2 साल का अनुभव और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है। DU Vacancy 2024

Delhi University: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा। इन दो चरणों के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा।

Hindi News / Education News / DU Vacancy 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई पदों पर निकली भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो