कंप्यूटर मोड में होगी परीक्षा
आरआरबी की एनटीपीसी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। यूजी और पीजी स्तर के कैंडिडेट्स के लिए दो स्तरीय सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) और कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट (CBAT) परीक्षा भी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। कुल 11558 पद भरे जाएंगे
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अभियान के तहत 11558 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 8113 यूजी स्तर के पद हैं और 3445 पीजी स्तर के पद होंगे। यूजी स्तर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 को शुरू हुई और 13 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई। वहीं ग्रेजुएट स्तर के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर, 2024 को शुरू हुई और 20 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हुई।
अंडर ग्रेजुएट लेवल पोस्ट डिटेल्स (RRB NTPC Under Graduate Level Post Details)
–वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 2,022 पद
–अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट – 361 पद
–जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 990 पद
–ट्रेन क्लर्क- 72 पद
ग्रेजुएट लेवल पोस्ट डिटेल्स (RRB NTPC Graduate Level Post Details)
–चीफ कमर्शियल कम सह टिकट सुपरवाइजर- 1736 पद
–स्टेशन मास्ट- 994 पद
–मालगाड़ी प्रबंधक- 3,144 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट- 1507 पद
–सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 732 पद
ऐसे चेक करें शेड्यूल
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
–होमपेज पर परीक्षा डेट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
–अब पीडीएफ डाउनलोड करें और परीक्षा की तिथि चेक करें