शिक्षा

RPSC Calendar: आरपीएससी ने 31 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर किया जारी, कई एग्जाम के बदले तारीख

RPSC Calendar 2025: छात्र और परीक्षार्थी कई दिनों से इस बात की अपेक्षा कर रहे थे कि परीक्षाओं के लिए आयोग एक कैलेंडर जारी…

जयपुरDec 28, 2024 / 03:50 pm

Anurag Animesh

RPSC Exam Calendar 2025

RPSC Calendar 2025: RPSC यानी Rajasthan Public Service Commission ने अगले साल 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर (RPSC Exam Calendar 2025) जारी किया है। इस कैलेंडर के मुताबिक साल 2025 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक कुल 31 भर्तियां निकाली जाएंगी। इन 31 भर्तियों के लिए कुल 162 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं का आयोजन 80 दिनों में किया जाएगा। छात्र और परीक्षार्थी कई दिनों से इस बात की अपेक्षा कर रहे थे कि परीक्षाओं के लिए आयोग एक कैलेंडर जारी करें ताकि परीक्षाओं के लिए समुचित तैयारी किया जा सके।
यह खबर भी पढ़ें:- School Closed: इस जिले में 3 दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी

परीक्षा का नाम परीक्षा की तारीख
असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 19/01/2025
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 2/02/2025
लाइब्रेरियन ग्रेड-.. (स्कूल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा-202416/2/2025
आरओ ग्रेड-द्वितीय, ईओ ग्रेड-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-202423/3/2025
एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-202420/04/2025
पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा-20244 से 6 मई 2025
असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर, जियोलोजिस्ट (माइंस एंड जियोलोजी डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा- 20247/5/2025
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 12-16 मई 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा: वि.सं 18/2024-2512-16 मई 2025
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 17 /05/ 2025
असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा-20241 /06/ 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा: वि.सं 23/2024-2523 जून-6 जुलाई
लेक्चरर एंड कोच- (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-202423 जून से 6 जुलाई
टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) प्रतियोगी परीक्षा-20247/07/2025
बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-20247/07/2025
जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-20248/07/2025
असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पीडब्ल्यूडी) प्रतियोगी परीक्षा-20248/07/2025
असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-20249/07/2025
रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-202410/07/2025
डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-202413/07/2025
असिस्टेंट फिशरीज डवलेपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 29/07/2025
ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा-202429/07/2025
वाइस प्रिंसीपल/सुपरीटेंडेंट आइटीआई प्रतियोगी परीक्षा-202430 जुलाई से 1 अगस्त
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-202417/08/2025
सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 7 से 12 सितंबर 2025
प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-202413/09/2025
सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 28/09/2025
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-202412/10/2025
ग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा-202412 से 19 अक्टूबर
सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) प्रतियोगी परीक्षा-202409/11/2025
असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-20241 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर एवं 22 से 24 दिसंबर 2025

RPSC Calendar: 10 भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में हुआ है बदलाव


इस कैलेंडर से एक यह जरुरी बात निकलकर सामने आई है कि आयोग ने प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में 10 भर्ती परीक्षाओं की पहले से निर्धारित तारीखों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही 7 नई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें इस कैलेंडर में जोड़ी गई है। इन परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन संभावित परीक्षा तारीख से पहले जारी कर दी जाएगी। इस कैलेंडर से जुड़ी अन्य जानकारी या इस कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- Winter Vacation: इस राज्य में शीतकालीन अवकाश घोषित, 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / RPSC Calendar: आरपीएससी ने 31 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर किया जारी, कई एग्जाम के बदले तारीख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.