RPF Constable Bharti: 4 दिन पहले जारी होगी एडमिट कार्ड
RPF Constable Bharti आवेदन की स्थिति जानने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीधा लिंक एक्टिव कर दिया है। अभ्यर्थी आसानी से अपने आवेदन का स्टेट्स देख सकते हैं। रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा के 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं, परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
RPF Constable Exam 2024: इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से 4,000 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन अप्रैल-मई 2024 में मांगे गए थे। भर्ती परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित होने की संभावना है।
RPF Constable Exam: चार चरणों में विभाजित है चयन प्रक्रिया
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया चार चरणों में की जाएगी। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) , डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी और अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।