scriptRBSE 10th 12th Exam: 6 मार्च से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, पास होने के लिए चाहिए इतने अंक | RBSE 10th 12th exam starts from 6th march candidates need 33 percent to pass in exam | Patrika News
शिक्षा

RBSE 10th 12th Exam: 6 मार्च से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

RBSE 10th 12th Time Table 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी। छात्रों के मन में यह सवाल है कि आखिर राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंत चाहिए। आइए, जानते हैं-

जयपुरJan 16, 2025 / 11:26 am

Shambhavi Shivani

RBSE 10th 12th exam
RBSE 10th 12th Time Table 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। ऐसे में छात्र परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के मन में सवाल है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए मिनिमम कितने अंक चाहिए। आइए जानते हैं- 

हर विषय में इतना अंक लाना है जरूरी

आरबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए सभी छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर और व्यक्तिगत रूप से न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक चाहिए। यदि कोई छात्र एक भी विषय में इससे कम अंक लाता है तो उसे उस विषय में पास नहीं किया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स को पास होने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।
यह भी पढ़ें

क्या आप जानते हैं SCHOOL का फुलफॉर्म? 

6 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षा (RBSE 10th 12th Board Exams)

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 05 अप्रैल तक चलेगी। दोनों ही कक्षा की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। बता दें, पहले राजस्थान बोर्ड की परीक्षा फरवरी में शुरू होने वाली थी। लेकिन 27 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा के कारण बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ऐसे छात्र जो राजस्थान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, rajeduboard.rajasthan.gov.in
यह भी पढ़ें

ठंड और बर्फीली हवा के कारण यूपी और बिहार में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, देखें अपने राज्य का हाल 

ऐसे देखें टाइम टेबल (RBSE 10th 12th Time Table) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर ‘RBSE Class 10th Time Table/RBSE Class 12th Time Table’ के लिंक पर क्लिक करें 
  • क्लिक करते ही टाइम टेबल का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें 

Hindi News / Education News / RBSE 10th 12th Exam: 6 मार्च से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

ट्रेंडिंग वीडियो