शिक्षा

संगीत में भी कर सकते हैं BA और MA, JRRSU ने दिया एक और मौका

Rajasthan Sanskrit University: जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इन कोर्स में ले सकते हैं दाखिला-

जयपुरDec 02, 2024 / 04:57 pm

Shambhavi Shivani

Rajasthan Sanskrit University: 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें इसे लेकर बहुत से युवाओं के मन में दुविधा होती है। वहीं कुछ छात्र रेगुलर कोर्स को छोड़कर आर्ट्स या कला के क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं। यदि आप भी ऐसे छात्रों में से हैं जिन्हें कला क्षेत्र से जुड़े विषय में डिग्री हासिल करनी है तो ये खबर आपके काम की है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी बढ़ी हुई तिथि के अनुसार 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन कोर्स में ले सकते हैं दाखिला (Rajasthan Sanskrit University Career Courses)

विश्वविद्यालय में शास्त्री और आचार्य कक्षाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं, जिसमें विषयों के रूप में वेद और पौरोहित्य, धर्मशास्त्र, ज्योतिष, साहित्य, व्याकरण, दर्शन, जैन दर्शन और विशिष्टाद्वैत वेदांत शामिल हैं। साथ ही योग विज्ञान में बीए और एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी आवेदन किया जा सकता है। बीए और एमए के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जारी है।
यह भी पढ़ें

कौन हैं Rajasthan के ये IAS कपल, थप्पड़ कांड के बाद आए चर्चा में, पति-पत्नी में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा

संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई इस यूनिवर्सिटी की स्थापना

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (JRRSU) की स्थापना 1 फरवरी 2001 को की गई थी। राजस्थान सरकार द्वारा संस्कृत की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। पहले इसका नाम ‘राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय’ था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / संगीत में भी कर सकते हैं BA और MA, JRRSU ने दिया एक और मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.