चुनाव आयोग ने 7 भर्तियों के रिजल्ट के साथ अन्य लंबित परिणामों को जारी करने की अनुमति दी है। चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद लाखों बेरोजगार युवा का इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड ने करीब 15 हजार पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। लेकिन पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण परिणाम अब तक जारी नहीं हो सका था। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने राज्य सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी।
किन-किन भर्तियों के परिणाम जारी होंगे (Sarkari Naukri)
- सूचना सहायक- 2730
- एएनएम- 2058
- जीएनएम- 1588
- कृषि पर्यवेक्षक- 430
- कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व- 5388
- संगणक- 583
- सीएचओ- 4494