scriptSarkari Naukri : राजस्थान सरकार ने निकाली योगा और खेल शिक्षक के लिए वैकेंसी, मात्र 1 घंटे समय देकर कमा पाएंगे 10 हजार रुपये | Rajasthan government has announced vacancy for yoga and sports teacher sarkari naukri | Patrika News
शिक्षा

Sarkari Naukri : राजस्थान सरकार ने निकाली योगा और खेल शिक्षक के लिए वैकेंसी, मात्र 1 घंटे समय देकर कमा पाएंगे 10 हजार रुपये

Sarkari Naukri : इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो खेल शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्विद्यालय से शारीरिक शिक्षा की डिग्री या शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र में…

जयपुरSep 24, 2024 / 02:43 pm

Anurag Animesh

Sarkari Naukri : योग और खेल से जुड़े शिक्षकों के लिए राजस्थान सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है। राजस्थान सरकार जल्द ही प्रत्येक जिले में योग शिक्षक की भर्ती करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। दरअसल, पीएमश्री स्‍कूलों में योगा शिक्षकों के लिए वैकेंसी आई है। इन स्‍कूलों में योगा व खेल शिक्षकों को नौकरी दी जाएगी। इन शिक्षकों का कार्य स्कूलों बच्चों को योग सीखाने के साथ ही योगा और खेल के प्रति जागरूक करना भी होगा। जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है।
यह खबर भी पढ़ें :- BPSC Notification 2024 : बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, एग्जाम तारीख सहित जानें अन्य डिटेल्स

Sarkari Naukri : 10 हजार तक मिलेगा वेतन


इस भर्ती के माध्यम से चनयित शिक्षकों को अगस्त 2024 से लेकर मार्च 2025 तक के प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्य के लिए सरकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रत्येक महीने 10 योग सत्र आयोजित करवाएगी। इस सत्र में रोजाना 1 घंटे का योग सत्र रखा जाएगा। यहां पर ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों को रोजाना 250 रुपये दिए जाएंगे। इस भर्ती के लिए चयनित शिक्षकों को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक 1 घंटा योगा टीचर के रूप में देनी होगी। इसके लिए शिक्षकों को 8 से 10 हजार रुपये तक वेतन दिए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें :- America में सबसे ज्यादा इस देश के लोग हैं पढ़ें-लिखे, भारत की रैंकिंग जान चौंक जाएंगे आप

यह नौकरी होगी स्थाई


इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो खेल शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्विद्यालय से शारीरिक शिक्षा की डिग्री या शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही एक वर्ष का कार्य अनुभव भी उम्मीदवार के पास होना चाहिए। वहीं योगा टीचर के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री यह डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही योग के लिए भी एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। साथ ही यह भी शर्त है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह नौकरी एक स्थाई नौकरी होगी।

Hindi News / Education News / Sarkari Naukri : राजस्थान सरकार ने निकाली योगा और खेल शिक्षक के लिए वैकेंसी, मात्र 1 घंटे समय देकर कमा पाएंगे 10 हजार रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो