scriptRajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021 : राजस्थान प्री DElEd परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक | Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021 released check results here | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021 : राजस्थान प्री DElEd परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान प्री DElEd परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) या प्री DElEd परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया गया।

Sep 27, 2021 / 02:12 pm

Shaitan Prajapat

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021 released : राजस्थान प्री DElEd परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) या प्री DElEd परीक्षा का रिजल्ट (Rajasthan BSTC Result 2021) आज यानी 27 सितंबर को दोपहर 1 बजे जारी किया गया। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए वे सभी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर अपना परिणाम देख सकते है।

संस्कृत कॉमन कैटेगरी में अभिषेक प्रजापति पहले स्थान पर:—
शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परिणाम का ऐलान शिक्षा संकुल, जयपुर से किया है। जनरल कोर्स में महेश पहले, रुद्रराम दूसरे और महेन्द्र तीसरे स्थान पर रहे। संस्कृत कैटेगरी में मुस्कान पहले, प्रियंका दूसरे और प्रभु नारायण तीसरे स्थान पर रहे। जनरल और संस्कृत कॉमन कैटेगरी में अभिषेक प्रजापति पहले, पुखराज दूसरे और सोलानी तीसरे स्थान पर रहे।


23 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश:—
प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। परिणाम के बाद डीएलएड पाठ्यक्रम की 23 हजार सीटों पर प्रवेश हो सकेगा। परीक्षा का आयोजन राजस्थान सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ( समन्वयक, प्री डी.एल.एड परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ) ने किया था।

यह भी पढ़ें

10+2 बी.टेक कैडेट एंट्री के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

ऐसे देखें परीक्षा परिणाम :—
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट predeled.com पर जाएं।
— होमपेज पर राजस्थान प्री डी.एल एड रिजल्ट चेक करने के लिंक पर क्लिक करें।
— डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
— यहां पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
— अब राजस्थान प्री DElEd रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा।
— अपना परिणाम जांचें और भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।

4 लाख 33 हजार 460 छात्रों ने दी थी परीक्षा:—
D.El.ED परीक्षा 2021 राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पैन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि 4,70,761 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे जिनमें से 4,33,460 ने परीक्षा दी थी।

Hindi News / Education News / Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2021 : राजस्थान प्री DElEd परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो