scriptमिर्जापुर में इस महिला IAS से क्यों है लोगों की हवा टाईट, कौन हैं Priyanka Niranjan, जानिए किस साल क्रैक किया UPSC  | Priyanka Niranjan DM of Mirzapur take action against other officer, viral video, know her success story | Patrika News
शिक्षा

मिर्जापुर में इस महिला IAS से क्यों है लोगों की हवा टाईट, कौन हैं Priyanka Niranjan, जानिए किस साल क्रैक किया UPSC 

Success Story Of IAS Priyanka Niranjan: प्रियंका निरंजन मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वर्ष 2008 में प्रियंका ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि, उनका ये सफर काफी कठिन रहा। आइए, जानते हैं उनकी सफलता की कहानी-

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 02:35 pm

Shambhavi Shivani

Priyanka Niranjan Success Story
Success Story Of IAS Priyanka Niranjan: अक्सर अपने काम और मिजाज को लेकर आईएएस और आईपीएस अधिकारी सुर्खियों बटोरते हैं। कुछ ऐसा ही हाल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन का है। हाल ही में वे तहसीलदार को लेकर सख्‍त हो गई थीं, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा होने लगी। यही नहीं महिला डीएम ने तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से कई अधिकारी सहम गए। बता दें, ये मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर का है।
IAS

5 बार असफल होने के बाद पाई सफलता (Success Story)

प्रियंका निरंजन (IAS Priyanka Niranjan) मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्टर हैं। प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की पढ़ाई-लिखाई जालौन जिले से हुई। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। वर्ष 2008 में प्रियंका ने यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) की तैयारी शुरू कर दी थी। पांच प्रयासों में असफल रहने के बाद भी साल 2013 में प्रियंका ने यूपीएससी सीएसई क्रैक कर लिया। 
यह भी पढ़ें
 

Most Popular BTech Courses: अगर चाहिए सक्सेस और लाखों की सैलरी तो कराएं इस ब्रांच में दाखिला

सरकारी अस्पताल में दिया बेटी को जन्म (Priyanka Niranjan)

इस तेजतर्रार अधिकारी की पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में हुई थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी बेटी को भी जन्म दिया था। आज के समय में जहां संपन्न लोग महंगे और प्राइवेट अस्पतालों का रुख करते हैं। वहीं प्रियंका निरंजन ने अपनी बेटी को राजकीय जिला अस्पताल में जन्म दिया था। उनके इस कदम की काफी सराहना की गई थी। 
यह भी पढ़ें
 

बिना किसी परीक्षा के इस बैंक में पाएं नौकरी, जल्दी करें आवेदन

प्रियंका माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई और सख्तमिजाज अपनाने के लिए भी जानी जाती हैं। साथ ही जनता के बीच उनकी पहुंच काफी अच्छी है। अक्सर लोग उनके पास अपनी शिकायतें लेकर आते रहते हैं। बता दें, ये दूसरी बार है जब आईएएस प्रियंका मिर्जापुर में अपनी सेवा दे रही है। इससे पहले वे इसी जिले की सीडीओ भी रह चुकी हैं। 

प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ 

वहीं हाल ही में बतौर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की पोस्टिंग मिर्जापुर में हुई है। उन्होंने यहां का चार्ज संभालते ही जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया, जिसमें वह आम जनता की शिकायतें सुनती हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी प्रियंका की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने जालौन जनपद में सूखी नून नदी को पुर्नजीवित करने को लेकर प्रियंका की तारीफ की थी। 

Hindi News / Education News / मिर्जापुर में इस महिला IAS से क्यों है लोगों की हवा टाईट, कौन हैं Priyanka Niranjan, जानिए किस साल क्रैक किया UPSC 

ट्रेंडिंग वीडियो