प्रकाशक ने बयान में कहा, यह किताब आत्म-खोज करने वाली एक महिला की यात्रा के ईद-गिर्द आधारित है।
•Sep 07, 2018 / 05:28 pm•
कमल राजपूत
प्रसिद्ध लेखिका प्रीति शिनॉय अपनी नई किताब ‘द रूल ब्रेकर्स’ इस महीने के अंत में रिलीज करेंगी। यह घोषणा प्रकाशक कंपनी वेस्टलैंड ने की है, जिन्होंने कहा है कि किताब 17 सितंबर को रिलीज होगी और इसके लिए पहले ही ऑर्डर किए जा रहे हैं।
Hindi News / Education News / प्रीति शिनॉय की नई किताब ‘द रूल ब्रेकर्स’ का 17 सितंबर को होगा विमोचन