NCERT ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic Session 2024-25) के लिए 12वीं कक्षा की किताबों में बदलाव किए हैं। सीबीएसई बोर्ड को इस संबंध में जानकारी दी गई है। एनसीईआरटी ने पॉलिटिकल साइंस (Political Science Books) के चैप्टर आठ में यह बदलाव किया है, जिसका शीर्षक है- ‘भारत में आजादी के बाद राजनीति’। इस चैप्टर में छात्रों को भारतीय राजनीति की उन 5 अहम घटनाओं के बारे में पढ़ाया जाता है, जो आजादी के बाद घटित हुई हैं। इनमें से एक अयोध्या आंदोलन भी है। इसके अलावा जो चार घटनाएं हैं, उनमें कांग्रेस का पतन, मंडल कमीशन, आर्थिक सुधार और राजीव गांधी की हत्या शामिल है।
एचएससीसी में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, क्या बिना परीक्षा होगा चयन?
एनसीईआरटी ने सिलेबस बदलने को लेकर कहा कि अयोध्या मंदिर (Ayodhya Mandir) को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संवैधानिक बेंच ने अयोध्या मंदिर पर को लेकर फैसला लिया, जिसका सभी वर्गों ने स्वागत किया है। बता दें, अब तक नई संशोधित पुस्तकें नहीं आई हैं।
डाटा साइंटिस्ट बनना है तो इन विषयों से करें दोस्ती, एक्सपर्ट की सैलरी लाखों में
एनसीईआरटी ने इससे पहले कक्षा तीन और कक्षा छह के सिलेबस (NCERT Class 3 and Class 6 Syllabus) में बदलाव किया है। यह बदलाव नई शिक्षा नीति (NEP 2020) को ध्यान में रखकर किया गया। बता दें, केंद्र सरकार को स्कूली शिक्षा पर सलाह देने वाली और सिलेबस तैयार करने वाली संस्था NCERT समय-समय पर सिलेबस में बदलाव करती रहती है। हर साल करीब 4 करोड़ छात्र एनसीईआरटी की किताबें पढ़ते हैं।
एनसीईआरटी ने कोरोनाकाल के दौरान साल 2019 में पाठ्यपुस्तकों का बोझ घटाने के लिए कक्षा छठी से 12वीं तक के सिलेबस (NCERT Syllabus) में बदलाव किया था। वहीं पिछले साल 2023 में NCERT ने मुगल शासकों, 2002 के गुजरात दंगों, शीत युद्ध और आपातकाल आदि के कुछ अंश हटा दिए थे।