छात्रों ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
सीयूईटी यूजी ने 7 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था। इस पर कुछ कैंडिडेट्स का कहना है कि इस बार प्रोविजनल आंसर-की में बहुत सारे सवालों के उत्तर गलत हैं। छात्रों का कहना है कि इतने सारे सवालों पर आपत्ति दर्ज करना मतलब मोटी रकम खर्च करनी होगी। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। एक सवाल के लिए 200 रुपये देने होते हैं और ये राशि रिफंडेबल नहीं होती है। आज शाम तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति (CUET UG Answer Key)
सीयूईटी यूजी आंसर-की पर चैलेंज करने के लिए केवल आज शाम तक का समय है दिया गया है। सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आप आपत्ति दर्ज कर सकते हैं और आगे के डिटेल का अपडेट भी ले सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है exams.nta.ac.in/CUET