कब हुई थी परीक्षा (NIOS Exam)
अक्टूबर नवंबर सत्र के लिए NIOS कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 अक्टूबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चली थी। अब अधिकारियों ने परीक्षा परिणाम ऑनलाइन मोड में प्रकाशित कर दिया है। इसके अलावा कैंडिडेट्स अपना NIOS परिणाम 2024 अक्टूबर एसएमएस और डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से भी देख सकते हैं। MBBS से ज्यादा इन Medical Courses में है पैसा, यहां देखें ऐसे देखें रिजल्ट (NIOS Result 2024 Download)
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं
– इसके बाद NIOS Result 2024 Class 12th लिंक पर क्लिक करें
–अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालें
इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
–इसे डाउनलोड कर लें
AICTE ने साझा किए आंकड़े, MTech Courses के एडमिशन में आई भारी गिरावट ऑफलाइन देखें रिजल्ट (NIOS Result 2024 Offline)
-यदि आप वेबसाइट क्रैश होने या किसी कारणवश ऑनलाइन रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो ऑफलाइन भी रिजल्ट देख सकते हैं।
-मोबाइल फोन पर जाकर SMS एप्लिकेशन में जाएं
-यहां जाकर NIOS10 <roll_number> or NIOS12 <roll_number> टाइप करें और 5676750 नंबर भर भेजें
-इतना करते ही NIOS Result आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा
एनआईओएस का फुलफॉर्म (NIOS Full Form In English)
एनआईओएस को अंग्रेजी में National Institute of Open Schooling कहते हैं। वहीं हिंदी में इसका फुलफॉर्म है राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान।
क्या है एनआईओएस (NIOS Kya Hai)
NIOS की स्थापना नवंबर 1989 में हुई थी। यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन आता है। NIOS एक स्वायत्त संगठन है जो लचीले और समावेशी शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए जाना जाता है। NIOS माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तरों पर मुक्त और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करता है।