सरकारी संस्थानों में होगी नीट परीक्षा (NEET UG Exam)
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालयों के साथ-साथ दूसरे सरकारी संस्थानों की भी मैंपिंग की जाएगी। बता दें, इस वर्ष से ज्यादा से ज्यादा सरकारी संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा सुधारों पर बनी उच्च स्तरीय कमिटी की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया गया। पेन पेपर मोड में होगी परीक्षा
पिछले साल की तरह इस बार भी नीट यूजी परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित होगी। परीक्षा एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसे देखते हुए ज्यादा एग्जाम सेंटर की जरूरत होगी।
कब शुरू होंगे नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन
पिछले साल नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी को शुरू हो गए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी महीने के अंत तक इस साल भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाए। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
2024 में कब हुई थी परीक्षा
वर्ष 2024 में नीट यूजी परीक्षा 5 मई को पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस जैसे अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है।