शिक्षा

इस बार केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में होगी NEET UG परीक्षा

NEET UG Exam Centres: देश की बड़ी परीक्षाओं में से एक नीट परीक्षा 2025 को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही हैं। जानिए परीक्षा का केंद्र कहां-कहां होगा-

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 03:44 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG Exam Centres: देश की बड़ी परीक्षाओं में से एक नीट परीक्षा 2025 को लेकर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही हैं। पहले इस परीक्षा के लिए पैर्टन जारी किया गया। वहीं अब खबरों में है कि परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत इस वर्ष NEET UG परीक्षा पेन और पेपर मोड (OMR आधारित) में एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। वहीं अब परीक्षा केंद्रों को लेकर रोडमैप तैयार किए जा रहे हैं।

सरकारी संस्थानों में होगी नीट परीक्षा (NEET UG Exam)

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालयों के साथ-साथ दूसरे सरकारी संस्थानों की भी मैंपिंग की जाएगी। बता दें, इस वर्ष से ज्यादा से ज्यादा सरकारी संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा सुधारों पर बनी उच्च स्तरीय कमिटी की सिफारिशों के बाद यह फैसला लिया गया। 
यह भी पढ़ें

ब्रेन विद ब्यूटी के नाम से मशहूर हैं ये IPS, दूसरे ही प्रयास में क्रैक कर ली परीक्षा

पेन पेपर मोड में होगी परीक्षा 

पिछले साल की तरह इस बार भी नीट यूजी परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित होगी। परीक्षा एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसे देखते हुए ज्यादा एग्जाम सेंटर की जरूरत होगी। 

यह भी पढ़ें

मिलिए BPSC के टॉपर से, क्रिकेट खेलने के कारण लोग कहते थे कभी नहीं पढ़ेगा ये लड़का और आज पूरा बिहार दे रहा बधाई

कब शुरू होंगे नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन 

पिछले साल नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी को शुरू हो गए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी महीने के अंत तक इस साल भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाए। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

2024 में कब हुई थी परीक्षा 

वर्ष 2024 में नीट यूजी परीक्षा 5 मई को पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस जैसे अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। 

Hindi News / Education News / इस बार केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में होगी NEET UG परीक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.