परीक्षा केंद्र को लेकर किया गया बड़ा बदलाव (Exam Centre)
वर्ष 2025 में नीट यूजी परीक्षा में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। NTA इसके लिए नई योजना तैयार कर रहा है। 2025 में नीट यूजी परीक्षा केंद्रों (NEET UG Exam Centre) में बदलाव किया जाएगा। खबरों की मानें तो अब NEET UG परीक्षा के लिए सरकारी संस्थानों में ही सेंटर बनाए जाएंगे। सभी केंद्र पर CCTV से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस में अगले साल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी खास तैयारी चल रही है। नीट अभ्यर्थियों और शिक्षकों की होगी काउंसलिंग (NEET UG)
नीट यूजी 2025 परीक्षा में सुरक्षा के नए इंतजाम किए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बाद भी अगर नकल जैसे मामले सामने आते हैं तो अभ्यर्थियों को नए पोर्टल पर समस्या दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र तक नीट यूजी पेपर पहुंचाने के लिए सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने का प्लान बनाया जा रहा है। NTA अभ्यर्थियों, एग्जाम सेंटर के स्टाफ और शिक्षकों की काउंसलिंग भी करवाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया ये मामला
नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी। इसमें करीब 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा में बड़े लेवल पर गड़बड़ी की बाते सामने आने के बाद यह मुद्दा
सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया। सुप्रीम कोर्ट में CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में इस पूरे मामले पर सुनवाई की गई। नीट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों दो भागों में बंट गए थे, जिनमें से एक एग्जाम में हासिल किए अंक से खुश थे। वहीं दूसरा खेमा ग्रेस मार्क्स का विरोध कर रहा था। ऐसे छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी।