हिंदी के छात्रों को मिला अंग्रेजी में प्रश्न पत्र
दरअसल, सवाई माधोपुर में स्थित आर्दश विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पर्चा थमा दिया गया। विद्यार्थियों का आरोप है कि इस पर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो उनके साथ बदसलूकी की गई, जिसके बाद परीक्षार्छथी परीक्षा छोड़कर कैंपस में पहुंच गए। परिजनों ने भी जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से पर्चा लेकर बाहर निकल गए।
इधर, सीकर में एक परीक्षा केंद्र के बाहर एक परीक्षार्थी ने दूसरे को चाकू मार दिया। चाकू लगने से यश कुमार नाम का छात्र बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना स्वामी नित्यानंद इंटरनेशनल एकेडमी दांता परीक्षा केंद्र के बाहर की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली पेपर लीक की सूचना (NEET Paper Leak)
बता दें, एनटीए की ओर से बीते दिन यानी कि रविवार को देश भर के 557 और 14 विदेशी शहरों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक नीट यूजी के आयोजन में देश भर से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें भी सामने आ रही है। पुलिस इसकी जांच में जुट चुकी है। हालांकि, एनटीए नीट यूजी पेपर लीक का खंडन किया है। एनटीएन ने कहा कि पेपर लीक की खबरें पूरी तरह से झूठी और निराधार है। एनटीए का कहना है कि कुछ छात्रों प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए। ऐसे में नीट के पेपर सोशल मीडिया पर आ गए। लेकिन तब तक परीक्षा शुरू हो चुकी थी। ऐसें में नीट यूजी पेपर लीक नहीं हुआ है।