scriptNEET UG Exam 2024 Admit Card: जानिए, कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, इस प्रोसेस की मदद से करें डाउनलोड  | NEET UG Exam 2024 Admit Card: Know when NEET UG admit cards will be issued, download with the help of this process | Patrika News
शिक्षा

NEET UG Exam 2024 Admit Card: जानिए, कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, इस प्रोसेस की मदद से करें डाउनलोड 

नीट यूजी परीक्षा अब से कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में छात्रों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। आइए, जानते हैं कि एडमिट कार्ड कब जारी होंगे।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 02:12 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG Exam 2024 Admit Card
NEET UG Exam 2024 Admit Card Release Date: नीट यूजी परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस वर्ष परीक्षा 5 मई को होगी, जिसमें अब सिर्फ 4 दिन रह गए हैं। परीक्षा की तारीख नजदीक है। इसे देखते हुए एनटीए जल्द ही नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड (NEET UG Exam 2024 Admit Card) जारी कर सकता है। 
देश भर से बड़ी संख्या में छात्र नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में उन लाखों छात्रों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। एनटीए द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस संबंध सूचना प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 
यह भी पढ़ें

IIMC दिल्ली में इस साल से शुरू होंगे ये दो MA कोर्स, जानिए कितनी होगी फीस


इतने उम्मीदवार ने कराया रजिस्ट्रेशन (NEET UG Total Registration) 

इस साल नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2024) के लिए कुल 23,81,833 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10 लाख से अधिक छात्र और 13 लाख से अधिक छात्राओं ने आवेदन किए हैं। इस बार भी महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है। 
यह भी पढ़ें

जेईई मेन पेपर 2 की आंसर-की रिलीज, आज रात 11 बजे तक दर्ज करें आपत्ति

परीक्षा का दिन और समय (NEET UG Exam 2024 Date And Time)

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होना है। परीक्षा एक पाली में होगी, दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 5:20 बजे तक। परीक्षा का आयोजन देश भर के 571 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में किया जाएगा। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड डाउनलोड करें (NEET UG Exam 2024 Admit Card Download)

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https: //nta.ac.in/ पर जाएं 
  • ‘NEET UG 2024 Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करें 
  • अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और पीन नंबर दर्ज करें 
  • सभी जानकारी जमा करने के बाद सबमिट बटन दबाएं
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें 

Hindi News / Education News / NEET UG Exam 2024 Admit Card: जानिए, कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, इस प्रोसेस की मदद से करें डाउनलोड 

ट्रेंडिंग वीडियो