scriptNEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, नोट कर लें ये डेट्स | NEET PG Counselling 2024 Schedule check here all the dates | Patrika News
शिक्षा

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, नोट कर लें ये डेट्स

NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 02:33 pm

Shambhavi Shivani

NEET PG Counselling 2024
NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आखिरकार नीट पीजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इस संबंध में नोटिस जारी कर बताया। दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में होगी। 

4 राउंड में होगी काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2024)

जारी शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडो 17 नवंबर को बंद कर दी जाएगी। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में होगी, राउंड -1, राउंड -2, राउंड- 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। । इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश मेंऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस जैसी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिला होगा।
यह भी पढ़ें

2 लाख रुपये प्रति महीना कमाना है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई

नीट पीजी के लिए सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 7 नवंबर को किया जाएगा, इसके बाद च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग विकल्प 8 नवंबर से 17 नवंबर रात 11:55 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। 20 नवंबर को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा। 

नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल (NEET PG Counselling Round-1 Schedule) 

  • 20 सितंबर से 20 नवंबर, 2024- अखिल भारतीय कोटा/डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए
  • 27 नवंबर- ऑल इंडिया कोटा/डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए ज्वॉइनिंग की आखिरी तारीख
  • 18 से 27 नवंबर- राज्य काउंसलिंग
  • 4 दिसंबर, 2024- राज्य काउंसलिंग में शामिल होने की अंतिम तिथि

Hindi News / Education News / NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, नोट कर लें ये डेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो