scriptNEET 2025: इस राज्य में बढ़ेंगी मेडिकल की 200 सीटें, जानें पूरी डिटेल्स | NEET 2025 200 medical seats will increase in Odisha state | Patrika News
शिक्षा

NEET 2025: इस राज्य में बढ़ेंगी मेडिकल की 200 सीटें, जानें पूरी डिटेल्स

NEET 2025: तालचेर में बने मेडिकल कॉलेज के बाद कंधमाल में बने मेडिकल कॉलेज की बात…

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 04:17 pm

Anurag Animesh

NEET 2025

NEET 2025

NEET 2025: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 की तैयारी में लगे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है। दरअसल, मेडिकल की सीटों में बढ़ोतरी की गई है। ओडिशा में अगले शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ाई जाएंगी। क्योंकि प्रदेश में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं। दोनों कॉलेजों में 100-100 सीटें बढ़ाई जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ाई जाने की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने दी है।
यह खबर भी पढ़ें:– School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Medical College Seats: इतने कॉलेजों में होती है MBBS की पढ़ाई


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने यह जानकारी दी कि राज्य में कुल 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 11 कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई होती है। अब अगले साल से इस लिस्ट में दो नए कॉलेजों के नाम जुड़ जाएंगे। इन कॉलेजों में तालचेर और फूलबनी मेडिकल कॉलेज शामिल है। दोनों कॉलेजों की बात करें तो तालचेर में पबित्रा मोहन प्रधान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण का कार्य अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था, जो अब लगभग पूरा हो गया है। जो अब शुरू होने जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का है मौका, ऐसे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर पूछ सकते है प्रश्न

NEET 2025: दूसरे मेडिकल कॉलेज में भी शुरू होगा एडमिशन


तालचेर में बने मेडिकल कॉलेज के बाद कंधमाल में बने मेडिकल कॉलेज की बात करें तो फूलबनी के पास तालकापाड़ा में 50 एकड़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। यह कॉलेज लगभग 548 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। इसका निर्माण जल्द पूरा करके एडमिशन लिया जा सकेगा। दोनों मेडिकल कॉलेज को NMC(National Medical Commission) से मंजूरी मिलने का इंतजार है। जैसे ही कॉलेजों को मंजूरी मिल जाती है, हम वैसे ही दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

NEET 2025 Syllabus: सिलेबस भी कर दिया गया जारी


NEET 2025 के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार सल 2025 में होने वाली परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर पूरी डिटेल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। सभी विषयों के लिए चैप्टर के हिसाब से पूरा सिलेबस जारी कर दिया गया है। नीट परीक्षा में मुख्यतः फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से सवाल पूछे जाते हैं।

Hindi News / Education News / NEET 2025: इस राज्य में बढ़ेंगी मेडिकल की 200 सीटें, जानें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो