नहीं मिलेगा होम वर्क
मद्रास हाई कोर्ट के निर्देश के बाद फर्स्ट और सेकंड क्लास के बच्चों को होमवर्क न देना जल्द ही वास्तविकता में बदल जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से दूसरी कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए होमवर्क को हटाने का संकेत दिया। इसके अलावा हर राज्य में अब 5वीं और 8वीं कक्षा में पास-फेल सिस्टम लागू होगा।
राइट ऑफ चिल्ड्रेन टू फ्री ऐंड कंपल्सरी एजुकेशन ऐक्ट- 2009 में संशोधन
जावड़ेकर ने कहा कि संसद मॉनसून सत्र में राइट ऑफ चिल्ड्रेन टू फ्री ऐंड कंपल्सरी एजुकेशन ऐक्ट- 2009 में संशोधन के बाद इस नए नियम को लागू किया जाएगा। मार्च 2019 तक हर राज्य में 5वीं और 8वीं में कक्षा में पास-फेल सिस्टम को लाया जा सकेगा। इसके लिए करीब 25 राज्यों की ओर से सहमति जताई गई है।
खराब प्रदर्शन पर 2 कक्षाओं में लगेगा ब्रेक
उन्होंने कहा है कि पास-फेल सिस्टम आने पर स्टूडेंट्स को खराब प्रदर्शन पर 2 कक्षाओं में रोका जाएगा। हालांकि, 2 महीने बाद फेल स्टूडेंट्स को रेमेडियल क्लासेस के बाद दूसरे एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा। लेकिन यदि स्टूडेंट्स लगातार दूसरे एग्जाम में फेल होते हैं तो उन्होंने दोबारा उसी कक्षा में पढ़ना होगा।