फीस की हुई बढ़ोत्तरी (MBBS Fees Hike)
मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट, पंजाब द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली के चार सरकारी कॉलेजों में MBBS की फीस में बढ़ोत्तरी की गई है। जहां पहले फीस 9.05 लाख रुपये थी, वहीं इसे बढ़ाकर 9.50 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं निजी कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे के सीटों के लिए MBBS करने की फीस 55.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 58.02 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं निजी कॉलेजों में सरकारी कोटे की सीट के लिए फीस 21.48 लाख रुपये से बढ़ाकर 22.54 लाख रुपये कर दी गई है। किस कोटा में कितनी सीट्स हैं (MBBS Seats)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत MBBS सीटें सरकारी कोटा के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा बाकी बची सीटों में 35 प्रतिशत MBBS सीटें मैनेजमेंट कोटा और 15 प्रतिशत सीटें NRI कैटेगरी के लिए हैं। NRI कोटा के सभी एमबीबीएस सीटों की फीस नहीं बढ़ाई गई है।