msbshse link : mahahsscboard.maharashtra.gov.in
परीक्षा तिथि
MSBSHSE की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत, कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2019 को शुरू होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी, 2019 को शुरू होगी।
कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा : टाइम टेबल
-1 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : प्रथम भाषा (मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, सिंधी, बंगाली और पंजाबी) ।
-1 मार्च (सेकंड हाफ दोपहर 3 से शाम 6 बजे) : फ्रेंच, जर्मन
-2 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : दूसरी या तीसरी भाषा
-2 मार्च (सेकंड हाफ) : दूसरी या तीसरी भाषा (समग्र पाठ्यक्रम)
-5 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : अंग्रेजी
-5 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) : अंग्रेजी (समग्र)
-6 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स (81), ऑटोमोबाइल सेवा तकनीशियन (82), खुर्दा व्यापार (83), हेल्थकेयर-सामान्य ड्यूटी सहायक (84), सौंदर्य और कल्याण (85), शारीरिक शिक्षा और खेल (86), पर्यटन और यात्रा (87), कृषि (88), मीडिया और मनोरंजन (89), बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं (90)।
-7 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : हिंदी
-7 मार्च (सेकंड हाफ) : समग्र हिंदी
-8 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) :
-उर्दू (18)
-संस्कृत (27)
-पाली (28)
-अद्र्धमगधी (29)
-फारसी भाषा (30)
-अरबी (31)
-अवेस्ता (32)
-पहलवी (33)
-रूसी (36)
-8 मार्च (सेकंड हाफ) : उर्दू, संस्कृत, पाली, अद्र्धमगधी, फारसी, अरबी, अवेस्ता, पहलवी, रूसी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, सिंधी, बंगाली, पंजाबी।
-11 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : गणित पेपर 1 (एल्जेब्रा), अंकगणित (दिव्यांग स्टुडेंट्स)
-13 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) : गणित पेपर 2 (रेखागणित)
-15 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) : विज्ञान और तकनीकी पेपर 1, (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे) : फिजियोलॉजी, स्वास्थ्य विज्ञान और गृह विज्ञान (दिव्यांग स्टुडेंट्स)।
कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा : टाइम टेबल
अगले साल 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टुडेंट्स अपना टाइम टेबल यहां देख सकते हैं : https://mahahsscboard.maharashtra.gov.in/hsc_online/notification/HSCM19_TIMETABLE_GENERAL.pdf