scriptमहाराष्ट्र बोर्ड : इस तिथि से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा | Maharashtra Board Exam 2019 : Class 10th, 12th time table released | Patrika News
शिक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड : इस तिथि से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

महाराष्ट राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का टाइम टेबल घोषित कर दिया है।

Oct 09, 2018 / 07:06 pm

जमील खान

MSBSHSE Exam 2019

Maharashtra Board Exam 2019

महाराष्ट राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। सभी स्टुडेंट्स पूरा टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

msbshse link : mahahsscboard.maharashtra.gov.in

परीक्षा तिथि
MSBSHSE की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत, कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2019 को शुरू होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी, 2019 को शुरू होगी।

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा : टाइम टेबल
-1 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : प्रथम भाषा (मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, सिंधी, बंगाली और पंजाबी) ।

-1 मार्च (सेकंड हाफ दोपहर 3 से शाम 6 बजे) : फ्रेंच, जर्मन

-2 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : दूसरी या तीसरी भाषा

-2 मार्च (सेकंड हाफ) : दूसरी या तीसरी भाषा (समग्र पाठ्यक्रम)

-5 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : अंग्रेजी

-5 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) : अंग्रेजी (समग्र)

-6 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स (81), ऑटोमोबाइल सेवा तकनीशियन (82), खुर्दा व्यापार (83), हेल्थकेयर-सामान्य ड्यूटी सहायक (84), सौंदर्य और कल्याण (85), शारीरिक शिक्षा और खेल (86), पर्यटन और यात्रा (87), कृषि (88), मीडिया और मनोरंजन (89), बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं (90)।

-7 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : हिंदी

-7 मार्च (सेकंड हाफ) : समग्र हिंदी

-8 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) :
-उर्दू (18)

-संस्कृत (27)

-पाली (28)

-अद्र्धमगधी (29)

-फारसी भाषा (30)

-अरबी (31)

-अवेस्ता (32)

-पहलवी (33)

-रूसी (36)

-8 मार्च (सेकंड हाफ) : उर्दू, संस्कृत, पाली, अद्र्धमगधी, फारसी, अरबी, अवेस्ता, पहलवी, रूसी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, सिंधी, बंगाली, पंजाबी।

-11 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 2 बजे) : गणित पेपर 1 (एल्जेब्रा), अंकगणित (दिव्यांग स्टुडेंट्स)

-13 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) : गणित पेपर 2 (रेखागणित)

-15 मार्च (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) : विज्ञान और तकनीकी पेपर 1, (फस्र्ट हाफ सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे) : फिजियोलॉजी, स्वास्थ्य विज्ञान और गृह विज्ञान (दिव्यांग स्टुडेंट्स)।

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा : टाइम टेबल
अगले साल 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टुडेंट्स अपना टाइम टेबल यहां देख सकते हैं : https://mahahsscboard.maharashtra.gov.in/hsc_online/notification/HSCM19_TIMETABLE_GENERAL.pdf

Hindi News / Education News / महाराष्ट्र बोर्ड : इस तिथि से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो