msbshse HSC, SSC exams : जरूरी तारीखें
-विलंब शुल्क के साथ आवेदन : 18 से 29 नवंबर, 2019
-सुपर विलंब शुल्क (super late fees) के साथ आवेदन : 30 नवंबर से 7 दिसंबर, 2019
Class 10 and Class 12 : रजिस्ट्रेशन फीस
-Maharashtra SSC या 10th examination के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 1 हजार रुपए अदा करने होंगे, जबकि processing fee के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे।
-Maharashtra HSC या class 12th exams के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि processing fees के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे।
इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले स्टूडेंट्स को इन जरूरती दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-आधार कार्ड
-फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी
-हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
-मोबाइल नंबर
-ईमेल आईडी
Maharashtra SSC, HSC datesheets 2020
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.inपर बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षा फरवरी, 2020 को शुरू होकर मार्च, 2020 में संपन्न हो जाएगी।